22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 30 बेड का होगा अलीनगर पीएचसी

अलीगनर : बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी मंत्री पद का शपथ लेने के बाद रविवार को अपने क्षेत्र पहली बार पहुंचे. आने के साथ ही अपने स्थानीय अलीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार, डीसीएलआर मो.अतहर सहित अलीनगर, तारडीह तथा घनश्यामपुर प्रखंड व अंचल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक […]

अलीगनर : बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी मंत्री पद का शपथ लेने के बाद रविवार को अपने क्षेत्र पहली बार पहुंचे. आने के साथ ही अपने स्थानीय अलीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार, डीसीएलआर मो.अतहर सहित अलीनगर, तारडीह तथा घनश्यामपुर प्रखंड व अंचल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अलीनगर प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी ली.

वहीं अलीनगर पीएचसी को 30 बेड वाला कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के रूप में जल्द ही निर्माण कराये जाने की बात कही है. वहीं क्षेत्र के लोगों को सरकारी स्तर पर कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखने का आदेश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया. बैठक के बाद मंत्री श्री सिद्दीकी ने अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गावों से पहुंचे लोगों की समस्या बारी-बारी से सुनी और कहा कि आप लोगों की समस्या का निदान जल्द से जल्द करने का प्रयास करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें