सभी सरकारी गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा : मंत्री फोटो -: मंत्री अधिकारीयो को बैठक में दिशा निर्देश देते हुए.मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- कम अनाज देने वाले डीलरों पर करें कार्रवाई बिरौल : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बिरौल में जिला और अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री श्री सहनी ने कहा कि अनाज उठाव के समय गोदाम सहित आस पास डीलर नहीं रहे. संवेदक का काम है जनवितरण प्रणाली की दुकानों तक पूरे वजन के साथ खाद्यान्न मुहैया कराना. उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति में विचौलियगिरी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस पर एसडीओ नजर बनाये रखे.जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबू को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमित खाद्य का उठाव सुनिश्चित करवाये. साथ ही विभिन्न जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करें. वहां के स्थानीय लोगों से डीलर के की कार्यशैली के बारे में पता भी लगावें. कम अनाज या ज्यादा पैसे लेने का आरोप सामने आता है कि उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. मंत्री ने यह भी कहा कि जो पदाधिकारी डीलरों की मनमानी पर नकेल नहीं कसेंगे व नपेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग सुखी संपन्न हैं उनसे कार्ड छूटे हुए गरीबों के बीच कार्ड का वितरण करें. इसके लिए एमओ स्तर के अधिकारी अभियान चलावें. इस बैठक में एसडीओ मो. शफीक ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबू, एसएफसी के जिला प्रबंधक,अनुमंडल के बिरौल एमओ जगदीश पासवान ,कुशेश्वरस्थान ,गौड़ाबौराम ,किरतपुर ,घनश्याम पुर के एमओ मौजूद थे.इधर, मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी गोदामों को सीसीटीवी से लैस किया जायेगा. गरीबों को शत प्रतिशत एवं उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय परिसर में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मंत्री मदन सहनी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया बलराम कुं वर,वरिष्ठ राजद नेता प्रदीप याद ,राजेश यादव,श्रवण यादव,बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
सभी सरकारी गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा : मंत्री
सभी सरकारी गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा : मंत्री फोटो -: मंत्री अधिकारीयो को बैठक में दिशा निर्देश देते हुए.मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- कम अनाज देने वाले डीलरों पर करें कार्रवाई बिरौल : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बिरौल में जिला और अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement