चार दिनों बाद धूप से मिली राहत छत पर कपड़ा सुखाने में व्यस्त रहे लोग दरभंगा. मौसम के मिजाज में अचानक तब्दीली से विगत चार दिनों से लगातार तापमान ने कंपकंपी बढ़ा दी थी. दो दिनों से न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री पर पहुंचने के कारण सड़कें सुनी हो गयी. थी. कुहासा के कारण एनएच 57 पर भी वाहनों की संख्या में कमी आ गयी थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह कुहासे को लांघने को व्यग्र सूर्य दिन के 10.25 बजे खिला. छत से लेकर अंगना तक धूप देख लोग कई दिनों से घर में रखे भींगे कपड़ों को सुखाने में लग गये. शाम चार बजे तक धूप का असर रहा. शाम चार बजे से पछिया हवा शुरू होने से कनकनी पुन: बढ़ गयी है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वैज्ञानिक के अनुसार 12 दिसंबर को धूप खिलेगी, लेकिन कुहासा का भी असर रहेगा. पछिया हवा की गति से तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
BREAKING NEWS
चार दिनों बाद धूप से मिली राहत
चार दिनों बाद धूप से मिली राहत छत पर कपड़ा सुखाने में व्यस्त रहे लोग दरभंगा. मौसम के मिजाज में अचानक तब्दीली से विगत चार दिनों से लगातार तापमान ने कंपकंपी बढ़ा दी थी. दो दिनों से न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री पर पहुंचने के कारण सड़कें सुनी हो गयी. थी. कुहासा के कारण एनएच 57 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement