30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, सभी तैयारियां पूरी

दरभंगाः बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशन में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में 10.30 बजे प्रात: इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामश्रेष्ठ राय करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा जिला जज […]

दरभंगाः बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशन में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में 10.30 बजे प्रात: इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामश्रेष्ठ राय करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा जिला जज श्री राय ने शुक्रवार को न्यायालय परिसर में घूमकर किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह सब जज चतुर्थ विपुल सिन्हा एवं व्यवहार न्यायालय के निबंधक शिव प्रसाद शुक्ला भी थे.

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले न्यायालय परिसर में विभिन्न जगहों पर पंडाल लगाया गया है जिसमें मामलों का निष्पादन किया जायेगा. साथ ही न्यायालय परिसर में पक्षकारों की सुविधा में मद्देनजर भी व्यवस्था की गई है. जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री राय के निर्देशन में प्राधिकार के सचिव सह जब जज श्री सिन्हा की देखरेख में पक्षकारों को लोक अदालत के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे थे.

प्राधिकार द्वारा विभिन्न प्रकार के पर्चा पोस्टर का उपयेाग पहली बार लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिये किया गया है. साथ ही आज दिन भर लोक अदालत के माध्यम से होनेवाले लाभ का प्रचार ऑडियो कैसेट के माध्यम से किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिये 10 बेंच का गठन किया गया है तथा समझौता योग्य वादों के पक्षकार को प्राधिकार द्वारा सूचना निर्गत किया जा चुका है. साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा माइकिंग भी करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें