19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के विरोध में भाजयुमो ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला

पिटाई के विरोध में भाजयुमो ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला फोटो संख्या- 27परिचय- पुतला दहन करते भाजयुमो कार्यकर्ता दरभंगा . अतिक्रमण मुक्ति अभियान के दौरान लहेरियासराय में सीए गुरुकुल संस्था के संस्थापक कुंदन गुप्ता तथा छात्रों के साथ की गयी मारपीट के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को जिला प्रशासन का […]

पिटाई के विरोध में भाजयुमो ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला फोटो संख्या- 27परिचय- पुतला दहन करते भाजयुमो कार्यकर्ता दरभंगा . अतिक्रमण मुक्ति अभियान के दौरान लहेरियासराय में सीए गुरुकुल संस्था के संस्थापक कुंदन गुप्ता तथा छात्रों के साथ की गयी मारपीट के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. मोर्चा जिलाध्यक्ष नंद किशोर झा बेचन के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्योतिकृष्ण झा लवली ने कहा कि बिहार में जंगलराज-2 शुरू हो चुका है. इसका उदाहरण गुरुकुल के सामने लगे लीगल केनोपी को जबरन अतिक्रमणमुक्ति अभियान की आड़ में हटाने के दौरान मिला. कागजात दिखाने पर पुलिस ने संस्था के श्री गुप्ता के साथ ही छात्रों पर भी लाठीचार्ज कर दी. प्रशासन से जब इसकी शिकायत की गयी तो कोरा आश्वासन देकर विदा कर दिया गया. वहीं ब्रजेश लाल देव ने कहा कि लालू व नीतीश के शासन में आने से व्यापारी सुरक्षित नहीं रह गये थे. अब शिक्षक व छात्र भी असुरक्षित हो गये हैं. अगर दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन पर उतारू होगा. इस अवसर पर जिला महामंत्री चंदन कुमार मिश्र, सोनू कुमार झा, यशराज सिंह, सत्यम राय, आदित्य गौरव, अम्बुज सिंह, प्रवीण, राजा, संदीप, अमित राज सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें