निगम की गलत बयानी से विधायक क्षुब्ध स्वच्छता भारत मिशन के प्रति गंभीर नहीं1.40 करोड़ से बनाने हैं 24 शौचालयदरभंगा . मासिक समीक्षा रिपोर्ट में राज्य सरकार को गलत रिपोर्ट भेजे जाने पर नगर विधायक संजय सरावगी ने नगर निगम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाता. विधायक ने बताया कि 1.40 करोड़ की लागत से स्वच्छता भारत मिशन के तहत 24 शौचालयों का निर्माण करना है. इस योजनाओं का विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्रांक 5512 के आलोक गत 3 नवंबर को नगर आयुक्त को जो समीक्षा रिपोर्ट भेजी है, उसमें 24 शौचालयों के निर्माण कार्य पूरा होने की चर्चा की गयी है.21 निविदा में से मात्र 12 का ही हुआ एग्रीमेंटविभागीय सूत्रों के अनुसार 8 लाख 85 हजार 200 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 2 में छट्ठी पोखर के पश्चिमी-उत्तरी कोना में शौचालय निर्माण होना है. इसी तरह 7 लाख 96 हजार 680 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 47 में आइजी कार्यालय के सामने तथा नेहरु स्टेडियम के पश्चिमी भाग में, वार्ड नंबर 10 में हनुमान मंदिर के उत्तर, वार्ड नंबर 9 में किशोरी लाल पथ के दक्षिण, वार्ड नंबर 21 में सेनापत आंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 8 में दलित बस्ती, वार्ड नंबर 4 में राय साहब पोखर के पश्चिमी-उत्तरी भाग, वार्ड नंबर 31 में नया टोला, वार्ड नंबर 15 में सुधा दूध के सामने, वार्ड नंबर 17 में भठियारी सराय मलिन बस्ती, वार्ड नंबर 21 में नगर निगम कार्यालय के दक्षिणी-पूर्वी कोना, वार्ड 34 में अललपट्टी-आइएमए बिल्डिंग के सामने, वार्ड 38 में दुमदुमा, वार्ड 7 में नाका नंबर 2 के पीछे, वार्ड 3 में बेला पीटीसी गेट के पास, वार्ड नंबर 38 में काजीपुरा स्लाटर हाउस के निकट, वार्ड 48 में पंडासराय भूतनाथ के निकट, वार्ड नंबर 34 में रहमगंज मतरंजन तालाब के निकट, वार्ड 30 में शेर मोहम्मद भीगो, वार्ड 4 में नीम पोखर तथा वार्ड 16 में लक्ष्मीसागर ज्ञान भारती के निकट शौचालय निर्माण होना है. तीन योजनाओं की निविदा नहींजानकारी के अनुसार इनमें 8.85 लाख से 1 करोड़, 7. 96 लाख के पांच, 4.37 लाख के 9 तथा 4.85 लाख के 6 यानी कुल 21 योजनाओं की निविदा हुई है. इनमें 12 योजनाओं के अभिकर्त्ताओं को कार्यादेश देकर आगामी 19 फरवरी तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. शेष 9 अभिकर्त्ताओं को एक सप्ताह के भीतर एग्रीमेंट के लिए पत्र भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार वार्ड 11 में हसनचक दुर्गामंदिर के निकट, वार्ड 31 मेंं नया टोला तथा वार्ड 30 के शेर मोहम्मद भीगो में अब तक निविदा नहीं हुई है. क्या कहते हैं अधिकारी मासिक समीक्षा रिपोर्ट में अद्यतन स्थिति की जानकारी गत सितंबर में भी भेजी गयी थी. उसके मुतल्लिक जो सरकार से पत्र मिला है, उसमें लिये गये कई भूल हैं. नागेंद्र कुमार सिंंह नगर आयुक्त दरभंगा
निगम की गलत बयानी से विधायक क्षुब्ध
निगम की गलत बयानी से विधायक क्षुब्ध स्वच्छता भारत मिशन के प्रति गंभीर नहीं1.40 करोड़ से बनाने हैं 24 शौचालयदरभंगा . मासिक समीक्षा रिपोर्ट में राज्य सरकार को गलत रिपोर्ट भेजे जाने पर नगर विधायक संजय सरावगी ने नगर निगम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की तस्वीर स्पष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement