\\\\टं३३ी१त्र/ू/रयातायात व्यवस्था नहीं सुधार पाने का रहेगा मलाल : डीएम कुमार रवि \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- 27 परिचय- डीएम कुमार रवि की तस्वीरदरभंगा : डीएम कुमार रवि को दरभंगा शहर की यातायात व्यवस्था नहीं सुधार पाने का मलाल है. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बार इस दिशा में कोशिशें हुई लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी. इस बात का मुझे मलाल है. शहर को यातायात की समस्या से उबारने के लिए एकमी-शोभन मब्बी रोड को चालू कराना जरुरी है. मैने इस दिशा में कोशिश शुरु की थी, कु छ काम भी हुआ, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के कारण काम आगे न बढ़ सका. यूं तो कार्यभार संभालने के बाद कई सेक्टर में बेहतर काम हुआ. जिसमें बिजली व्यवस्था में सुधार प्रमुख है. बातचीत में उन्होंने कहा कि जब मैने दरभंगा की बागडोर संभाली थी तो बमुश्किल छह से आठ घंटे बिजली लोगों क ो मिल पाती थी .मैने इसे प्राथमिकता से लेते हुए कोशिशें की तो परिणाम सामने है. आज जिलावासियों कों 20-22 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है. बिजली बिल का शुल्क वसूली में दरभंगा अव्वल रहा है. इसको लेकर जिला को पुरस्कार भी मिला है. बातचीत के क्रम मंंे दरभंगा में इंडोर स्टेडियम का निर्माण पेंडिंग था जिसे मैने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया. यह जिलावासियों के लिए धरोहर है. दूसरी सफलता आमलोगों की समस्याओं से निजात के लिए आयेजित जनता दरबार में अधिकारियों से सीधे सीधे बात कर रुकावटों को दूर करने का निर्देश काम आया और समस्याएं कम होने लगी. इसकी सफलता इस बात से आंकी जा सकती है कि जनता दरबार में दिनानुदिन लोगों की संख्या बढती गयी. दूसरा बदलाव कार्यालयों की कार्य पद्धति में लाने की हमने कोशिश की. इसका नतीजा यह हुआ कि धीरे धीरे ही सही लोगों मेंे काम करने की प्रवृति बनी और आज बेहतर काम हो रहा है. अधिकारियों ने सोमवारी बैठक को लेकर चर्चा का एक माहौल बना जिसमें उनको भय होता था कि अमुक काम नहीं हुआ तो सोमवारी बैठक मे क्या जवाब देंगे. इसका सीधा असर कामकाज पर पड़ा और दूर दराज के क्षेत्रों में भी दिखने लगा. दिल्ली मोड़ नहीं शिफ्ट हो सका बस स्टैंडडीएम श्री रवि ने कहा कि दिल्ली मोड़ पर नये बस स्टैंड का निर्माण करा लिया गया, लेकिन जमीन ट्रांसफर नहीं हो पाने की वजह से कादिराबाद में संचालित हो रहा निजी बस पड़ाव. वहां शिफ्ट अबतक नहीं हो सका है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि जमीन ट्रांसफर का काम नगर विकास विभाग पर रुका पड़ा है. जमीन ट्रांसफर होते ही स्टैंड का संचालन शुरु हो जायेगा. इस बस पड़ाव के दिल्ली मोड़ पर शिफ्ट हो जाने से शहर की यातायात व्यवस्था में भी बड़ा परिवर्त्तन दिखने लगेगा. लोगों ने सहयोग किया तो हो सका कामअपने करीब तीन वर्ष के कार्यकाल मंे जिले को कई स्तर पर मुकाम तक पहंुचाया. मेरे कार्यकाल में कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा. इसमें जिला के हर कौम के लोगों का सहयोग है. हरवर्ग के लोगों से सीधा संवाद करने का मेरा प्रयास सफल रहा. जनप्रिनिधियों ने भी मुझे आगे बढकर मदद की. अधिकारियों का पूरा पूरा सहयोग मिला तो कर्मियों ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. इसी का परिणाम है कि मैं जब दुबारा वापस आया और चुनाव सिर पर थे तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुई.
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रयातायात व्यवस्था नहीं सुधार पाने का रहेगा मलाल : डीएम कुमार रवि
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रयातायात व्यवस्था नहीं सुधार पाने का रहेगा मलाल : डीएम कुमार रवि \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- 27 परिचय- डीएम कुमार रवि की तस्वीरदरभंगा : डीएम कुमार रवि को दरभंगा शहर की यातायात व्यवस्था नहीं सुधार पाने का मलाल है. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बार इस दिशा में कोशिशें हुई लेकिन कामयाबी हासिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement