दरभंगा : मिथिला की शक्ति केंद्र के रूप में विख्यात श्यामा मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. चारों दिशाओं से सैलाब की तरह भक्तों का आगमन होता रहा. ऐसा लग रहा था मानो श्रद्धालुओं की धारा चारों दिशाओं से एकबारगी प्रवाहित हो उठी हो और सभी धाराओं का मिलन माधवेश्वर परिसर में हो रहा हो.
यही कारण रहा कि अवकाश का दिन होने के बावजूद पूरा राज परिसर भक्तों की भीड़ से पट गया. कल्याणमयी माता श्यामा के पूजन को लेकर भक्तों का उत्साह उफान पर है. जैसे-जैसे इस अखण्ड नवाह महायज्ञ के समापन की तिथि निकट आती जा रही है, वैसे ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहंंुचता जा रहा है.
रविवार को शहर की तमाम सड़कें श्यामा धाम की ओर मुड़ी नजर आयी. सड़कों पर भक्तों की कतार सी लग गयी थी. दूर-दूर से श्रद्धालु इसमें शरीक होने पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण इसमें समवेत हुए. दरभंगा जंकशन से जो भक्तों की ‘लड़ी’ शुरू हुई वह मंदिर तक एक समान नजर आती रही.
बस स्टैंड, लहेरियासराय सहित अन्य क्षेत्रों से सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी. आयकर चौक से ही जाम से नजारा दिखता रहा. हालांकि इसके नियंत्रण के लिए पुलिस के जवान तैनात थे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि वह भी असफल ही साबित हो रहा था.
आलम यह था कि शाम ढलते-ढलते वाहनों का जमावड़ा सड़कों पर लग गया. इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के जवानों के तो पसीने छूटते ही रहे, आयोजन समिति की ओर से की गयी गार्ड की व्यवस्था भी नाकाफ ी साबित हो गयी. अपने परिजनों का संग न छूटे इसके लिए आगंतुक श्रद्धालु एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चल रहे थे, लेकिन भीड़ इतनी थी कि उन्हें पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी. इस भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के अतिरिक्त जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
विवि थानाध्यक्ष खुद कमान संभाले नजर आ रहे थे. भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज परिसर के मुख्य द्वार से माता के मंदिर तक पहुंचने में भक्तों को आधा घंटा तक लग गया. इधर मेेले की दुकानांे पर भी तांता लगा नजर आया. हालांकि मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से रविवार की सुबह से राज परिसर में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया था, लेकिन भक्तों के उत्साह के उफान के आगे सारी तैयारी नाकाफी साबित हो रही थी.
भक्तों की सहायता के लिए समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, प्रबंधक चौधरी डा. हेमचंद्र राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलाकांत झा, एमएन पाठक आदि जुटे रहे. सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. दिलीप कुमार झा, चंद्र शेखर झा समेत दर्जनों श्यामा भक्त भी इसमें सहयोग करते रहे.