सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को भावभीनी विदाई नम आंखों से छात्राओं ने दी विदाईफोटो फारवाडेडकमतौल: ‘बीते हुए लम्हों की कशक साथ तो होगी, यादों की हो गर चाह तो मुलाकात भी होगी’ के स्वर से जहां लोगों में उत्साह का संचार होने लगा. वहीं छात्रा कीर्ति कुमारी के स्वर ‘ विदाई दे रहे हम सब, उन्हें अब दूर जाना है, यह सुनकर लोग भाव विह्वल हो उठेे. अवसर था आरएस कन्या उवि के सेवानिवृत प्रधान शिक्षक पूनम कुमारी के सम्मान समारोह का. शनिवार को इस क्षण का गवाह बने प्रखंड क्षेत्र के सभी उवि से आये दर्जनों कार्यरत और सेवानिवृत शिक्षक सहित गणमान्य लोग. सबों ने उनकी सरलता, सौम्यता के साथ मृदुभाषी होने का बखान करते हुए स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की. उनके साथ बिताये क्षण को याद करते हुए भाव विह्वल होते रहे. अतिथियों ने कहा इंसान जो पैदा हुआ उसे मरना है, सेवा के बाद सेवानिवृत होना तय है. उनकी जुदाई खल रही है, इस अवसर पर किये गए कायार्ें की सराहना न करना गुनाह होगा. विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक हुसैन अहमद ने अंग-वस्त्र, रामायण आदि प्रदान किया. अतिथियों का अभिवादन करते हुए पूनम कुमारी ने कहा कि 38 सालों के सेवाकाल में आपलोगों से जो सम्मान मिला, भुलाया नहीं जा सकता. सेवानिवृत शिक्षक मदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्र म का संचालन राजेंद्र कन्या उवि दरभंगा के शिक्षक खुर्शीद आलम ने किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया रंजीत ठाकुर, उप प्रमुख रंजीत प्रसाद, प्रभुनाथ लाल कर्ण, एसबीआई कमतौल के शाखा प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक चन्द्रिका ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका और छात्रायें उपस्थित थे.
सेवानिवृत्ति पर शक्षिकिा को भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को भावभीनी विदाई नम आंखों से छात्राओं ने दी विदाईफोटो फारवाडेडकमतौल: ‘बीते हुए लम्हों की कशक साथ तो होगी, यादों की हो गर चाह तो मुलाकात भी होगी’ के स्वर से जहां लोगों में उत्साह का संचार होने लगा. वहीं छात्रा कीर्ति कुमारी के स्वर ‘ विदाई दे रहे हम सब, उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement