दी की गयी जिम्मेवारी का निर्वहन समय से करें : डीएम दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने मिथिला महोत्सव आयोजन को लेकर नोडेल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी सफलता को ले आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में डीएम श्री रवि ने कहा कि 12-13 दिसंबर को स्थानीय नेहरु स्टेडियम में मिथिला महोत्सव आयोजित है. आयोजन को लेकर बनाये गये 15 कोषांगों के नोडेल पदाधिकारी अपने अपने जिम्मेवारी का निर्वहन समय पूर्वक करें. उन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कलाकारों के चयन की अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया. वहीं स्थानीय कलाकारों के चयन का जिम्मा एसडीसी सह नोडेल पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर को दिया गया. कलाकारों के आवासन, भोजन, सुरक्षा एवं परिवहन के बारे में आवश्यक निर्देश देते हुए नगर आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की सुचारु व्यवस्था करने को कहा. राष्ट्रीय स्तर पर प्रोफेशनल कलाकारों के चयन में मापदंडों का ध्यान रखने को कहा गया है. पुरस्कार वितरण एवं मोमेंटो की तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश उन्होंने दिया. विधि व्यवस्था के प्रभारी सदर एसडीओ डा. गजेंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया. वहीं आयोजन स्थल पर अग्निशमन दस्ता की मुस्तैदी के भी निर्देश दिये गये. संपूर्ण कार्यक्रम की नियमित समीक्षा डीडीसी विवेकानंद झा करेंगे. बैठक में सहायक समाहर्त्ता अभिलाषा कुमारी शर्मा, अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डा. गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, राजेश कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता रवीन्द्र कुमार दिवाकर, शंकर शरण ओमी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
दी की गयी जम्मिेवारी का नर्विहन समय से करें : डीएम
दी की गयी जिम्मेवारी का निर्वहन समय से करें : डीएम दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने मिथिला महोत्सव आयोजन को लेकर नोडेल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी सफलता को ले आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में डीएम श्री रवि ने कहा कि 12-13 दिसंबर को स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement