सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने किया ठप फोटो- 19परिचय- आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराया सड़क निर्माण.बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के डरहार पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को ठप करा दिया. ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर बांस बल्ला व जाफरी से जाम कर विरोध जताया. पंचायत के मुखिया रणवीर कुमार चौधरी, वार्ड एक के सदस्य सूरज पासवान, राजा चौपाल, छेदी पासवान, हेम लाल चौपाल, हर्खित चौधरी आदि का कहना है कि बंबइया चौक से गोविंदपुर गांव होते हुए रामपुर टोल तक पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य होना है, जिसमें सड़क निर्माण के संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. एक करोड़ 29 लाख की लागत से इस सड़क पर लगभग 1.24 किलोमीटर ढलाई की जानी है. एस्टिमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर कार्य बंद करवा दिया. मालूम हो कि उक्त सड़क का शिलान्यास लगभग एक साल पूर्व बहादुरपुर विधानसभा के तत्कालीन विधायक मदन सहनी ने किया था. इधर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क की जांच वरीय पदाधिकारी करने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुुरू कराया जायेगा. इस संबंध में संवेदक के कर्मी फूल कुमार झा ने बताया कि उक्त सड़क में तीन जगहों पर एस्टिमेट के अनुसार भूमि नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों के द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है. इसमें सबसे पहले सरपंच के द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया था.
सड़क नर्मिाण कार्य को ग्रामीणों ने किया ठप
सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने किया ठप फोटो- 19परिचय- आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराया सड़क निर्माण.बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के डरहार पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को ठप करा दिया. ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर बांस बल्ला व जाफरी से जाम कर विरोध जताया. पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement