मैथिली में शपथ लेने पर जताया हर्षजाले. मिथिला परिधान एवं मैथिली भाषा में शपथ लेने वाले जाले विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार की हर जगह प्रशंसा हो रही है़ मिथिला मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सह मिथिला सर्वांगीण विकास संस्थान बेनीपट्टी के संरक्षक श्याम कुमार सिंह ने मैथिली भाषा में शपथ लेने वाले मिथिला के सभी विधायकों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी है़ इन्हाेंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अब जल्द ही मैथिली भाषा देश में अपनी पहचान बनाने में पूरी तरह सफल हो जायेगी़ वहीं प्रखंड क्षेत्र के सहसपुर पंचायत में मंगलवार को एनडीए के कार्यकर्त्ताओं की हुई बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष नरेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डा़ निरंजन पुरी, सांसद प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रसाद, हम के अतहर इमाम बेग, रालोसपा के जय प्रकाश प्रसाद, लोजपा के संजय महतो आदि ने भी मैथिली भाषा एवं मिथिला परिधान का सम्मान बढ़ाने वाले नव निर्वाचित विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है़
मैथिली में शपथ लेने पर जताया हर्ष
मैथिली में शपथ लेने पर जताया हर्षजाले. मिथिला परिधान एवं मैथिली भाषा में शपथ लेने वाले जाले विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार की हर जगह प्रशंसा हो रही है़ मिथिला मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सह मिथिला सर्वांगीण विकास संस्थान बेनीपट्टी के संरक्षक श्याम कुमार सिंह ने मैथिली भाषा में शपथ लेने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement