30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- बालश्रम उन्मूलन पर कार्यक्रम

कैंपस- बालश्रम उन्मूलन पर कार्यक्रम दरभंगा. लनामिवि के अंगीभूत इकाई दरभंगा के महारानी कल्याणी कॉलेज में मंगलवार को ‘बाल श्रम उन्मूलन- समस्या एवं निदान’ विषय पर सेमिनार हुई. सेमिनार को संबोधित करते हुए बालश्रम को समस्या बताते हुए कहा कि इसके उन्मूलन के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार दृढ़ संकल्पित है. डा. परवेज अख्तर ने […]

कैंपस- बालश्रम उन्मूलन पर कार्यक्रम दरभंगा. लनामिवि के अंगीभूत इकाई दरभंगा के महारानी कल्याणी कॉलेज में मंगलवार को ‘बाल श्रम उन्मूलन- समस्या एवं निदान’ विषय पर सेमिनार हुई. सेमिनार को संबोधित करते हुए बालश्रम को समस्या बताते हुए कहा कि इसके उन्मूलन के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार दृढ़ संकल्पित है. डा. परवेज अख्तर ने कहा कि गरीबी हटने से ही बालश्रम हटाया जा सकता है. मदन मोहन चौधरी ने बालश्रम को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों का अभिशाप बताया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डा. डीएन मिश्र ने कहा कि बालश्रम कानूनी रूप से अपराध है. बावजूद इसके आर्थिक एवं सामाजिक पिछड़ापन के कारण पूर्ण रूप से इसे रोका नहीं जा सका. सेमिनार का संचालन एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा. बीएन मिश्रा ने किया. छात्रों की ओर से आरसी आरा, वीरेंद्र मोहन, लाल बाबू आदि ने विचार रखा. इग्नू में नामांकन शुरूदरभंगा. इग्नू ने सत्र जनवरी 2016 में बिना विलंब शुल्क के 31 दिसंबर तक एवं 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2016 तक नामांकन लिये जाने की तिथि निर्धारित की है. वहीं इसी सत्र के लिए पुन: पंजीकरण के लिए 31 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क एवं 15 जनवरी 2016 तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ करेगी. इसकी सूचना इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार ने दी है. इग्नू की सत्रांत परीक्षा शुरूदरभंगा. इग्नू सी सत्रांत परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 30 दिसंबर तक चलेगा. इसके लिए क्षेत्रीय केंद्र ने 10 अध्ययन केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाया है. इसमें करीब 12000 परीक्षार्थी भाग लेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए 37 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति तथा संवेदनशील परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया है. परीक्षा के लिए बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, मधुबनी एवं रक्सौल में केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक रंजन कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें