27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक होम राशन के नाम पर खानापूरी

टेक होम राशन के नाम पर खानापूरी4 किलो के बदले ढाई किलो चावल व उसी मात्रा में मिलता दाल फोटो संख्या- 18परिचय- केंद्र संख्या 121 पर टेक होम राशन देती सेविका फोटो संख्या- 19परिचय- केंद्र संख्या 02 लक्ष्मणपुर केंद्र पर मिले राशन दिखाती महिला बेनीपुर : प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों […]

टेक होम राशन के नाम पर खानापूरी4 किलो के बदले ढाई किलो चावल व उसी मात्रा में मिलता दाल फोटो संख्या- 18परिचय- केंद्र संख्या 121 पर टेक होम राशन देती सेविका फोटो संख्या- 19परिचय- केंद्र संख्या 02 लक्ष्मणपुर केंद्र पर मिले राशन दिखाती महिला बेनीपुर : प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को टेक होम राशन का वितरण किया गया. इस दौरान अधिकांश केंद्रों पर इसकी महज खानापूरी ही की गयी. दिन के एक बजे नवादा पंचायत के महवा केंद्र संख्या 121 पर कुछ महिला व बच्चे टेक होम राशन लेने के लिए बैठी थी. सेविका श्यामला देवी केंद्र पर मौजूद थी पर टेक होम राशन का कहीं अता-पता नहीं. पूछने पर बतायी कि आंगन में रखा हुआ है. वहीं से सहायिका सबों को दे रही है. इसमें लगभग डेढ़ किलो चावल एवं तीन सौ ग्राम चना का दाल सबों को दे रही थी. पूजन पूरा नहीं दिये जाने के सवाल पर बताया कि तौल मशीन खराब है. डिब्बा से दिया हूं. दबी जुबान से कहती है, पूरा कहां से दूं. दाल महंगा है, आफिस खर्चा है. दोपहर 1.20 बजे बैगनी केंद्र संख्या 57 पर सेविका मालती देवी के पास दो-तीन महिला खड़ी थी. वे भी पूरा राशन अपने घर के अंदर रखी थी. वहीं से ढाई किलो चावल एवं एक किलोक मसूर की दाल दे रही थी. वहां मौजूद दुर्गा देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने कहा कि सेविका को जो मन होता है देती है. हम लोगों को क्या पता जो कितना लेना चाहिए. 1.45 बजे नवादा लक्ष्मणपुर केंद्र संख्या 2 का नजारा अन्य केंद्रों से अलग दिखा. यहां लाभुकों की अच्छी खासी जुटान था. सेविका कौशल्या देवी एवं उनके पति टेक होम राशन वितरण के खानापूरी में लगे थे. किसको कितना देते हैं, पूछने पर सेकवा बतायी कि गर्भवती एवं प्रसूति महिला को तीन किलो चावल, एक किलो दाल, अतिकुपोषित को चार किलो चावल, डेढ़ किलो दाल एवं कुपोषित बच्चों को ढाई किलो चावल व आधा किलो दाल देते हैं. इतना सुनते ही वहां बैठी महिलाएं हो-हल्ला करने लगी. आज तक कभी किसी को चार किलो नहीं दिया गया है. सबों को दो किलो चावल, एक किलो दाल देते हैं. वहीं अतिकुपोषित बच्चों के लिए दिये गये चावल दाल दिखाते राधा देवी कहती है कि हर माह इतना ही दिया जाता है. दिन के 2.05 बजे धरौड़ा स्थित केंद्र संख्या 36 पासवान टोला पर बच्चे पोषाहार में खिचड़ी खा रहा था. सेविका रीता देवी एवं सहायिका उपस्थित थी. कुछ टेक होम के पॉलीथीन रखा हुआ था. उनके अनुसार 11 बजे से ही वितरण चल रहा है. अधिकांश लाभुक खाद्यान्न लेकर चले गये. कुछ बचे हुए हैं. बचे पैकेट में डेढ़ किलो दाल के बदले एक किलो तथा तीन किलो चावल के बदले ढाई किलो पाया गया. इनका भी कहना था कि क्या करूं, दाल महंगा है, उसके बाद भी बहुत बात है. वहीं दूसरी ओर महिला पर्यवेक्षिका के अनुसार पोहदी केंद्र संख्या 55 एवं बलहा के कंद्र संख 96 पर टेक होम में अनियमितता बरतने की बात स्वीकारते हुए सेविका को फटकार लगाते हुए निरीक्षण पुस्तिका में प्रतिकुल टिप्पणी दर्ज करने की बात कही गयी. ज्ञात हो कि प्रखंड में 181 केंद्र है. दो-चार केंद्र को छोड़ अधिकांश केंद्रों पर इसका महज खानापूरी ही हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें