आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटा टीएचआरकहीं राशि के अभाव में नहीं बंटा तो कहीं सेविका मिली अनुपस्थितदरभंगा : कहीं सेविका की अनुपस्थिति दिखी तो कहीं राशि के अभाव में नहीं बंटा टीएचआर. टेक होम राशन यानी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित किशोरियों और गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिया जानेवाला सुखा राशन सोमवार को जिले के 19 बाल विकास परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित कि ये. इसकी निगरानी में पदाधिकारियों की टीम लगाई गयी थी. इस क्रम में आइसीडीएस डीपीओ बालाकांत पाठक ने बेनीपुर परियोजना के माधोपुर क्षेत्र के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का मुआयना किया. यहां उन्होंने टीएचआर बंटते हुए पाया. इधर सदर परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 पर बैंक से राशि की निकासी नहीं होने पर वितरण नहीं हो सका. वहीं केंद्र संख्या 36 पर टीएचआर का वितरण नहीं हो सका. दोनों केंद्र पर मुआयना करने पहुंची सदर परियोजना सीडीपीओ को वितरण नहीं किये जाने का कारण मौजूद सहायिका ने बताया उसने कहा सेविका की पोती के दुर्घटना में घायल होने से वह अनुपस्थित है. सीडीपीओ ने बताया कि इस केंद्र पर राशन उपलब्ध नहीं था. जिससे यह लगे की टीएचआर बांटने की तैयारी थी. सीडीपीओ ने बताया कि दोनों केंद्र की सेविका से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जबकि दो अन्य केंद्रों 33-34 पर टीएचआर का वितरण सेविका के द्वारा जारी था. इधर डीपीओ बालाकांत पाठक ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट आने पर ही कुछ बता पान संभव है.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटा टीएचआर
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटा टीएचआरकहीं राशि के अभाव में नहीं बंटा तो कहीं सेविका मिली अनुपस्थितदरभंगा : कहीं सेविका की अनुपस्थिति दिखी तो कहीं राशि के अभाव में नहीं बंटा टीएचआर. टेक होम राशन यानी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित किशोरियों और गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिया जानेवाला सुखा राशन सोमवार को जिले के 19 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement