गांवों में चौकीदार रात भर देंगे पहरा : एसएसपी थानाध्यक्ष करेंगे इसकी मॉनिटरिंग बैंकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देशफोटो- 21 व 22परिचय- पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदारों को संबोधित करते एसएसपी एके सत्यार्थी एवं बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व चौकीदार.बेनीपुर. अब ग्रामीण क्षेत्र मेें बंद घरों की रखवाली पुलिस करेगी. रात में फिर लोगों को कोतबाल की ठहक सुनाई देगी. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एसएसपी एके सत्यार्थी सख्त दिखे. इसको लेकर रविवार को बहेड़ा थाना पर एसएसपी श्री सत्यार्थी ने पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, चौकीदार एवं दफादारों के साथ बैठक कर उक्त बातें कही. उन्होंने चौकीदारों से दिसंबर से फरवरी तक पहरा देने का आदेश दिया है. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को रुटचार्ट बनाकर पहरा देने तथा गश्ती दल के पुलिस अधिकारियों को रात तें तीन से चार बार चेक कर चौकीदाराें के पास मौजूद रजिस्टर पर रिपोर्ट करने को कहा. इसे चौकीदार सुबह में थानाध्यक्ष को देंगे. साथ ही चौकीदार भी अपने को असुरक्षित नहीं महसूस करेंगे. इसके अलावा थानाध्यक्ष को ग्राम रक्षा दल का गठन करने का भी आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि कोई दो चार दिनों या उससे अधिक समय के लिए घर बंद कर बाहर जाते हैं तो इसकी सूचना लिखित रूप से थाना को दें. ताकि उस दौरान उनके घर की विशेष सुरक्षा प्रदान किया जा सके. यदि इस दौरान उस घर में चोरी हुआ तो इस के लिए वहां के चौकीदार जवाबदेह होंगे. रात्रि पहरा की मॉनिटरिंग एसपी एवं एसएसपी भी करेंगे. इसके अलावा उन्होंने थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी बैंकों तथा एलआइसी कार्यालय को सेंसर युक्त सायरण तथा बैंक परिसर में सीसीटीवी कै मरा लगाने तथा कार्यालयावधि के बाद भी सीसीटीवी चालू रखने को लिखने का आदेश दिया. ताकि अपराधिक नियंत्रण तथा अपराधियों का पहचान हो सके. इस दौरान डीएसपी अंजनी कुमार, बहेड़ा इंस्पेक्टर राजनारायण सिंह, बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, मनीगाछी के संजय कुमार अलीनगर सुनील कुमार, बहेड़ी सीताराम प्रसाद, नेहरा रंजन कुमार, सकतपुर रमेश कुमार बाजिदपुर विनोद कुमार सहित क्षेत्र के सभी चौकीदार एवं दफादार मौजूद थे.
गांवों में चौकीदार रात भर देंगे पहरा : एसएसपी
गांवों में चौकीदार रात भर देंगे पहरा : एसएसपी थानाध्यक्ष करेंगे इसकी मॉनिटरिंग बैंकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देशफोटो- 21 व 22परिचय- पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदारों को संबोधित करते एसएसपी एके सत्यार्थी एवं बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व चौकीदार.बेनीपुर. अब ग्रामीण क्षेत्र मेें बंद घरों की रखवाली पुलिस करेगी. रात में फिर लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement