कीर्त्तन भवन की भूमि को लेकर गहराया विवाद बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के आरएस टैंक के वार्ड 45 के समीप कीर्त्तन भवन की भूमि को लेकर रविवार को विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रविवार की सुबह कीर्त्तन भवन की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा को जेसीबी मशीन से हटाया दिया गया. इसी को लेकर ग्रामीणों व अवैध कब्जाधारियों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया. इस संबंध मे थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार थानमल पालीराम के पूर्वजों के द्वारा स्थानीय लोगों के विवाह शादी, कीर्त्तन व पूजा पाठ के लिए कीर्त्तन भवन 1939 ई. मे दिया गया था. उक्त भूमि पर असामयिक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से अपना आशियाना बना लिया गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखने लगा. पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद अजय पासवान ने बताया कि उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर अपने सुख सुविधा में लग गये हैं. जबकि कीर्त्तन भवन की जमीन सामाजिक लोगों की सम्पत्ति है. अवैध कब्जाधारियों द्वारा भूमि हथियाने के कारण आमलोगों को काफी परेशानी होती है. इधर अनिल कुमार राय, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, संजय साह आदि लोगों का कहना है कि हमलोग पूर्व से यहां रहते आ रहे हैं. इसका किराया थानमल पालीराम के वंशजों को दिया जाता है. वार्ड पार्षद के द्वारा हमलोगों को साजिश के तहत हटाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
कीर्त्तन भवन की भूमि को लेकर गहराया विवाद
कीर्त्तन भवन की भूमि को लेकर गहराया विवाद बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के आरएस टैंक के वार्ड 45 के समीप कीर्त्तन भवन की भूमि को लेकर रविवार को विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रविवार की सुबह कीर्त्तन भवन की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा को जेसीबी मशीन से हटाया दिया गया. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement