17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदानित दर पर नहीं मिल रहा बीज

अनुदानित दर पर नहीं मिल रहा बीज बेनीपुर. गेहूं बुआई का समय ज्यों ज्यों बीतता जा रहा है क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. सरकारी घोषणा के बावजूद क्षेत्र के किसानों को गेहूं एवं मसूर तोरी आदि का बीज अनुदानित दर पर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान गेहूं एवं मसूर […]

अनुदानित दर पर नहीं मिल रहा बीज बेनीपुर. गेहूं बुआई का समय ज्यों ज्यों बीतता जा रहा है क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. सरकारी घोषणा के बावजूद क्षेत्र के किसानों को गेहूं एवं मसूर तोरी आदि का बीज अनुदानित दर पर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान गेहूं एवं मसूर का खेत तैयार कर प्रखंड कार्यालय एवं किसान सलाहकार की परिक्रमा में लगे हुए हैं. कई किसानों ने कहा कि विगत रविवार को आयोजित रबी महोत्सव में कृ षि विभाग के अधिकारियों ने चुनावी सभा की तरह सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सहायता एवं अनुदानित दरों पर मिलने वाली बीजों की घोषणा की झड़ी लगाते हुए खूब तालियां बटोरी. बता दूं कि उसी आश्वासन पर 23 नवंबर से प्रखंड में गेहूं का अनुदानित दरें पर बीज मिलेगा की प्रतीक्षा में बैठे पर आजतक बीज का कहीं अता पता नहीं है. इस संबंध में पूछने पर बीएओ अशोक कुमार ने कहा कि 26 नवंबर से 10 रुपये प्रतिकिलो की दर से अनुदानित गेहूं की बीज पवन बीज भंडार से मिलेगा तथा प्रति पंचायत 6 किसानों को 2680 में जीरो टीलेज विधि से खेती के लिए गेहूं का किट दिया जायेगा. तथा बाद में आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में राशि वापस कर दिया जायेगा. इसी तरह पवन बीज भंडार से भी पूरी राशि देकर लोग बीज खरीद करेंगे. बाद में सब्सिडी की राशि किसान के खाते में जायेगा. कुल मिलाकर किसानों को इस लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. मुखिया ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पणबेनीपुर : प्रखंड के चौगमा बसुहाम पंचायत के पूर्व मुखिया आनंद कुमार झा ने मंगलवार को एक गबन के मामले में स्थानीय व्यवहार न्यायालय मेंआत्मसमर्पण किया. ज्ञात हो कि श्री झा पर बहेड़ा थाना में गबन से संबंधित मामला दर्ज था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें