समाजसेवी साहित्यकार चिकित्सक थे डा गणपति: सीपी मिथिला विभूति पर्व में सेमिनार का आयोजनफोटो. 5 व 6 परिचय. सेमिनार का उद्घाटन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री सीपी ठाकुर व उपस्थित लोगदरभंगा: विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे मिथिला विभूति पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सामाजिक सरोकार के चिकित्सक डा गणपति मिश्र विषयक इस सेमीनार का एमएलएसएम कॉलेज में इसका उद्घाटन करते हुए पद्मश्री सीपी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश शिक्षा व ज्ञान का ऐसा केंद्र है जहां डा. मिश्र जैसे सरल, साहित्यकार, समाजसेवी व चिकित्सक की छवि एक साथ देखने को मिलती है. उन्होंने बिहार विशेषकर मिथिला क्षेत्र से हो रहे छात्रों व मजदूरों के पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे हरहाल में रोकना होगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. मिश्र की धर्मपत्नी आशा मिश्र ने कहा कि चिकित्सकों को सामाजिक सरोकार बनाये रखना चाहिए. वहीं डा. ओम प्रकाश ने पुराने दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि वे सामाजिक सरोकारों को जोड़कर मेडिकल साइंस पढ़ाया करते थे. डा. सुरेश्वर झा ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किया. वहीं डा. प्रभात नारायण झा ने कहा कि वे गरीब-नि:सहायों के चिकित्सक थे. आकाशवाणी के केंद्र प्रमुख ने डा. मिश्र के आदर्शों के आत्मसात करने पर बल दिया. मणिकांत झा के संयोजन में डा. बैद्यनाथ चौधरी के अलावा कई अन्य ने संबोधित किया.
समाजसेवी साहत्यिकार चिकत्सिक थे डा गणपति: सीपी
समाजसेवी साहित्यकार चिकित्सक थे डा गणपति: सीपी मिथिला विभूति पर्व में सेमिनार का आयोजनफोटो. 5 व 6 परिचय. सेमिनार का उद्घाटन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री सीपी ठाकुर व उपस्थित लोगदरभंगा: विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे मिथिला विभूति पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सामाजिक सरोकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement