जाले : प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत स्थित गंगेश्वर स्थान परिसर में सोमवार को मैथिली फिल्म मंगल सूत्र का मुहूर्त संपन्न हुआ़ फिल्म की मुहूर्त पर स्थानीय विधायक जीवेश कुमार कहा कि वे विधान सभा की सदस्यता मैथिली भाषा में लेंगे़ इस मौके पर निदेशक नवीन कुमार चौधरी, पटकथा लेखक, निर्माता और अभिनेता विक्की चौधरी, कलाकार रामप्रवेश ठाकुर, महेन्द्र नारायन चौधरी, माधव राय, नेहा पाण्डेय, मुस्कान शास्त्री, नुनु झा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे़
फिल्म के अभिनेता व निर्माता विक्की कुमार ने बताया की यह फिल्म मुख्य रुप से महिला उत्पीड़न व बेटी बचाओ अभियान पर केंद्रित है़ इस फिल्म के माध्यम से महिला उत्पीड़न के सभी आयामों पर चर्चा की गई है़ फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच महिलाओं का सम्मान बढ़ाना मुख्य उद्घेश्य माना जा रहा है़
चुकि फिल्म की कहानी ग्रामीण जीवन पर आधारित है, इसलिय इसे ग्रामीण क्षेत्र में शूट करने का निर्णय लिया गया है़ मंगलवार से शुटिंग शुरु की जायेगी, इसकी पूर्व से पूरी तैयारी कर ली गई है़ निदेशक नवीन कुमार चौधरी ने बताया की एक महीने के अंदर पुरे फिल्म को जाले के विभिन्न पंचायतों पौराणिक स्थलों पर फिलमाया जायेगा़