शुरु हुई मतपेटिकाओं की खोज बैलेट पेपर से होनेवाले चुनाव में जरुरी होगी मतपेटिकाविभाग ने मांगा बीडीओ से रिपोर्ट दरभंगा . पंचायत चुनाव मतपेटिकाओं के माध्यम से ही कराया जायेगा. बैलेट पेपर से होने वाले मतदान को लेकर मतपेटिकाओं की खोज शुरू हो गयी है. इस बावत जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंडों के बीडीओ को पत्र लिखकर मतपेटिकाओं की उपलब्धता रिपोर्ट मांगी है. जारी पत्र में 5 प्रखंडाें यथा बिरौल, बेनीपुर, गौड़ाबौराम, सिंहवाड़ा और तारडीह को छोड़कर शेष 13 प्रखंडों से मतपेटिका की संख्या बताने का निर्देश है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मतपेटिकाओं में बड़े, मझौले और छोटे आकार की मतपेटियों की संख्या के साथ विहित प्रपत्र में भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटियों की संख्या भी मांगी है. 4496 बूथों पर जरुरत होगी 13, 488 मतपेटियांत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 18 प्रखंडों के 324 पंचायतों के 4496 बूथों पर मतदान कराया जायेगा. मतपेटियों के माध्यम से होनेवाले इस पंचायत चुनाव में अनुमानत: 13 हजार 488 मतपेटिकाओं की जरुरत होगी. पंचायती राज कार्यालय सूत्रों के अनुसार हर बूथों पर तीन तीन मतपेटिका में वोटरों को मतदान करना होगा. प्राप्त सूचनानुसार 324 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों के कुल 10 हजार 93 पदों के लिए मतदान कराया जायेगा. 4220 मतपेटिका उपलब्ध है पांच प्रखंडों मेंबार बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी मतपेटिकाओंं की उपलब्धता रिपोर्ट प्रखंडों से बीडीओं नही दे रहे हैं. इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जिल पंचायती राज पदाधिकारी ने पत्र भेजते हुए कहा कि रिपोर्ट प्रपत्र में शीघ्र नहीं सौंपे गये तो अग्रेतर कार्रवाई शुरु होगी. जानकारी के मुताबिक पांच प्रखंडों में 4220 मतपेटिकाएं उपलब्ध है. इसमें तारडीह प्रखंड में 381, सिंहवाड़ा में 1316, गौड़ाबौराम में 650, बेनीपुर में 765 तथा बिरौल में 1108 छोटी-बड़ी मतपेटिका उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
शुरु हुई मतपेटिकाओं की खोज
शुरु हुई मतपेटिकाओं की खोज बैलेट पेपर से होनेवाले चुनाव में जरुरी होगी मतपेटिकाविभाग ने मांगा बीडीओ से रिपोर्ट दरभंगा . पंचायत चुनाव मतपेटिकाओं के माध्यम से ही कराया जायेगा. बैलेट पेपर से होने वाले मतदान को लेकर मतपेटिकाओं की खोज शुरू हो गयी है. इस बावत जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंडों के बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement