30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपहार पाकर लक्की विजेताओं के खिले चेहरे

दरभंगा : उपहार प्राप्त करते ही लक्की ड्रॉ विजेताओं के चेहरे खिल उठे. उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा. मौका था प्रभात खबर के मानसून धमाका 2015 के प्रथम लक्की ड्रॉ विजेताओं के उपहरण वितरण का. रविवार को पहले दिन करीब सौ से अधिक विजेताओं ने अपना -अपना उपहार प्राप्त किया. कबीरचक के दिनेश यादव, […]

दरभंगा : उपहार प्राप्त करते ही लक्की ड्रॉ विजेताओं के चेहरे खिल उठे. उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा. मौका था प्रभात खबर के मानसून धमाका 2015 के प्रथम लक्की ड्रॉ विजेताओं के उपहरण वितरण का. रविवार को पहले दिन करीब सौ से अधिक विजेताओं ने अपना -अपना उपहार प्राप्त किया.

कबीरचक के दिनेश यादव, लक्ष्मीसागर का छोटू कुमार साह पुरस्कार पाते ही मुस्कुरा उठे. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. लहेरियासराय के प्रियांशु झा, लालबाग के उमाशंकर मिश्र, धरौरा बेनीपुर के विजय कुमार झा, थलवारा के रमेश मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ खबर ही नहीं पढाता बल्कि समय समय पर उपहार भी देता है.

इन लोगों ने प्रभात खबर की जमकर तारीफ की. चंदनपट्टी के किसन कुमार, इमामबारी के मनोहर प्रसाद श्रीवास्तव, राघोपुर मनीगाछी के विजय कुमार ठाकुर, बेनीपट्टी के माधोपुर गांव निवासी रंजीत कुमार रंजन भी पुरस्कार प्राप्त कर काफी खुश दिखे. किसी को ड्रा में दीवाल घड़ी मिली तो किसी को चांदी का सिक्का.

रंग- बिरंगे बाल्टी, डियोडरेंट आदि पाकर भी लोग काफी खुश थे. पुरस्कार वितरण की सूचना एक दिन पहले ही प्रकाशित कर दी गयी थी. 25 नवंबर तक पुरस्कार वितरण किये जायेंगे. दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रभात खबर के दरभंगा टावर चौक स्थित कार्यालय में वितरण किया जा रहा है.

विजेता पाठकों ने कहा कि प्रभात खबर समय समय पर पाठकों को प्रोत्साहित करने से भी नहीं चुकती. बता दें कि प्रभात खबर की ओर से मानसून धमाका 2015 के तहत तीन लक्की ड्रॉ होना है.

पहले ड्रा का परिणाम प्रकाशित कर पुरस्कार वितरण किया जा रहा है. जबकि दूसरे का ड्रॉ जल्द ही होने वाला है. इसके बाद एक और तीसरा ड्रॉ भी होगा.अलग अलग ड्रॉ के विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से पूर्व से निर्धारित उपहार दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें