13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मंत्री बनने पर महागंठबंधन में खुशी की लहर

तीन मंत्री बनने पर महागंठबंधन में खुशी की लहर दरभंगा : दरभंगा से राजद, जदयू एवं कांग्रेस को मंत्रिपरिषद में एक-एक सीट मिलने से महागंठबंधन के नेताओं में खुशी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में डॉ मदन मोहन झा को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

तीन मंत्री बनने पर महागंठबंधन में खुशी की लहर

दरभंगा : दरभंगा से राजद, जदयू एवं कांग्रेस को मंत्रिपरिषद में एक-एक सीट मिलने से महागंठबंधन के नेताओं में खुशी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में डॉ मदन मोहन झा को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताया.

इस मौके पर डॉ बैद्यनाथ झा बैजू, रामपुकार चौधरी, मनोज झा, नूर आलम, शिवनारायण पासवान, मिथिलेश पासवान, मो असलम, गुलाम साहिद, गणेश चौधरी, अच्युतानंद ठाकुर, रामचंद्र चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी डॉ झा के मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. दूसरी ओर जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ अंजीत चौधरी ने दरभंगा से तीन कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है.

उन्होंने उम्मीद जतायी है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिथिलांचल का सर्वांगीण विकास होगा. जदयू किसान प्रकोष्ठ के डॉ राममोहन झा ने उम्मीद जतायी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार मतदाताओं की आकांक्षाओं पर सही उतरेगी. हायाघाट जदयू के महासचिव मो समा नजर ने भी महागंठबंधन की सरकार बनने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें