25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था सुधारें : डीएम

स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था सुधारें : डीएम फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- बैठक में मौजूद डीएम व सिविल सर्जन एवं उपस्थित अधिकारीगण. दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि वे स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था को सुधारें. उन्होंने जिला […]

स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था सुधारें : डीएम फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- बैठक में मौजूद डीएम व सिविल सर्जन एवं उपस्थित अधिकारीगण. दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि वे स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था को सुधारें. उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद सिविल सर्जन को कार्य में लापरवाही करनेवाले अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समाहरणालय के अांबेडकर सभागार में आहूत बैठक में डीएम ने संतोषप्रद काम नहीं करनेवाले संवेदकों को काली सूची में डालने का निर्देश देते हुए कहा कि आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम किये जाये. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस नंबर 102 का संचालन सुचारु रूप से कराने के साथ-साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्रों में एक सप्ताह के भीतर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी जाये. नियमित टीकाकरण के साथ-साथ 22 नवंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाय. जिला टास्क फोर्स के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बाल विकास परियोजना से जुड़े सीडीपीओ, सुपरवाइजर और पोलियो से जुड़े कर्मियों की मॉनिटरिंग करने तथा संध्याकालीन ब्रिफिंग को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें