तोड़फोड़ में शामिल 27 लोगों को किया गया गिरफ्तार : डीएम दरभंगा. िसमरी चौक पर सड़क जाम व थाना पर आगजनी करने के मामले में 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जिलाधिकारी कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ए के सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सिमरी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में गश्ती की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अफवाह फैलाने वालों से सचेत रहें. यदि कोई अफवाह फैला रहा है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. जिलाधिकारी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा फायरिंग किये जाने की घटना से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा कि इस तरह के झूठे अफवाह फैलाये जा रहे हैं. एक भी राउंड हवाई फायरिंग नहीं हुई है. सिमरी थाना क्षेत्र के साथ साथ आसपास के कई पंचायतों जैसे बसतवाड़ा, कंसी, मनिहार आदि में जिले के वरीय अधिकारियेां के साथ साथ पुलिस बल के द्वारा गश्ती की जा रही है. वे स्वयं एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गश्ती कर रहे हैं.अफवाह फैलाने वालों से रहें सावधान जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों से अपील गरते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों एवं आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सावधान रहें. उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया है कि ऐसे लोगों के बारे में यदि जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.अपर समाहर्ता करेंगे पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अपर समाहर्ता को पूरे घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सड़क जाम एवं तोड़फोड़ की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.
तोड़फोड़ में शामिल 27 लोगों को किया गया गिरफ्तार : डीएम
तोड़फोड़ में शामिल 27 लोगों को किया गया गिरफ्तार : डीएम दरभंगा. िसमरी चौक पर सड़क जाम व थाना पर आगजनी करने के मामले में 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जिलाधिकारी कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement