दो दिनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरु, भाग ले रहे 57 पहलवान फोटो फारवार्डेड तारडीह : प्रखंड क्षेत्र के महिया गांव स्थित बजराहा परती मैदान पर बुधवार को रूद्र सावित्री स्मृति कुश्ति प्रतियोगिता के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियागिता के प्रथम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी विवेकानन्द झा ने की. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी महिया गांव में कुश्ति का आयोजन होना गर्व की बात है. इसके आयोजन कर्ता प्रशंसा के पात्र है, जो विलुप्त होते इस धरोहर को बचाने के लिये प्रयासरत हैं. बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निदेशक अरविन्द ठाकुर इस क्षेत्र की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इसके लिये कला एवं सस्कृती विभाग बिहार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह के इस गांव में इस खेल का संरक्षण तथा प्रोत्साहन देने के लिये आभार प्रकट किया. प्रधान सचिव विवेक सिंह ने अपने स्वागत भाषण में आगत अतिथयों का स्वागत करते हुए पहलवानों , दर्शकों , स्थानीय ग्रामीणों तथा अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मुझे गांव से लगाव हैं तथा गांव से लुप्त हो रहे इस खेल को संरक्षित करना जरुरी है. इसे जीवित रखने में सबकी भूमिका अहम है. आगत अतिथियों को पाग चादर से स्वागत किया गया. प्रथम दिन के कुश्ती में 57 पहलवानों ने भाग लिया. आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सात पुरस्कार दिये जायेंगे. पहलवानों में मो. मुलायम ,मंगाराम यादव, विमल यादव, रविन्द्रयादव, जयशंकर शर्मा, मो. सगीर, नौशाद, सोहन यादव, शमशेर,मो. कादिर, सोनू शर्मा, नरेश यादव आदि ने अपने अपने कला से एक दूसरे को चित पट किया. आयोजन समिति के सदस्य इन्द्रकान्त ठाकुर, अनमोल झा, भगवान झा, विजय कुमार, देवनन्दन झा, महाकांत झा, रविन्द्र सिंह, के अलाव अनिल झा, शिवशंकर सिंह निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी. मौके पर कुश्ती प्रतियोगीता के आयोजन अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये बीडीओ महताब अंसारी और सकतपुर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दलबल के साथ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दो दिनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरु, भाग ले रहे 57 पहलवान
दो दिनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरु, भाग ले रहे 57 पहलवान फोटो फारवार्डेड तारडीह : प्रखंड क्षेत्र के महिया गांव स्थित बजराहा परती मैदान पर बुधवार को रूद्र सावित्री स्मृति कुश्ति प्रतियोगिता के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियागिता के प्रथम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी विवेकानन्द झा ने की. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement