दरभंगा : लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान चाक चौबंद पुलिसिया व्यवस्था रहेगी. इस दौरान पूरे जिले में जहां पुलिस बल चौकसी बरतेगी, वहीं छठ घाटों पर भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने विशेष तैयारी की है. इसे लेकर उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की.
छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मॉनिटरिंग करने को कहा. प्रभात खबर से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि शहर के हराही तालाब के निकट एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां सभी तरह की आधुनिक व्यवस्था की गयी है. साथ ही सभी छठ घाटों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में मौजूद एसएसबी के एक कंपनी को भी लगाया जायेगा. जिले में उपद्रव फैलाने वाले किसी तरह के असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गयी है. इधर सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि यातायात की सुचारु व्यवस्था को लेकर इसमें बीएमपी के 20 अतिरिक्त जवानों को लगाया जायेगा. सनद रहे कि यातायात व्यवस्था में बीएमपी के 53 जवान पूर्व से ही लगे हुए.
इनके अलावा 20 जवान लगाये जायेंगे. इन्होंने बताया कि श्रद्धा के पर्व छठ के संध्या अर्घ्य के दिन दोपहर 1 बजे से रात्रि 11 बजे तक बड़े वाहनों की प्रवेश बंद रहेगी. वहीं प्रात: कालीन अर्घ्य की सुबह रात्रि के 2 बजे से सुबह 10 बजे तक बड़े वाहनों की प्रवेश वर्जित रहेगी.