बघरा, ठाठोपुर व सिमरी में एक दिन पहले ही मनी दिवाली बहेड़ी . प्रखंड के सभी गांवों में बुधवार को कूड़े की ढेर पर गोबर का दीप जलाकर यम दिवाली मनायी गयी.लेकिन पघारी गांव में आज ही उक्का पाती खेलते देख परदेश से गांव आ रहे लोग फिर बिस्मय में पड़ गये. उन्हें लगा कि शायद गांव आने में उन्होने एक दिन की देर कर दी, लेकिन बधरा , सिमरी, ठाठोपुर आते आते उनका भ्रम दूर हो गया.बाद में पता चला कि इस गांव में एक दिन पहले ही दीवाली मनाने की प्रथा सौ डेढ़ सौ सालों से चली आ रही है. इसको लेकर कई तरह की बातें सुनने को आती है. लोगों के अनुसार जमींदारी प्रथा में इस गांव के पुरुष राज दरभंगा में दीये जलाने चले जाते थे. जिसके कारण उनके अपने घर की दीपावली फीकी पर जाती थी. इसी को लेकर यहां एक दिन पहले ही दिवाली मनायी जाती रही है. गांव के बूढे बुजुर्ग का कहना है कि इसी दिन हनुमान जयंती के अवसर पर यहां के लोग दिये जलाते हैं. तो कई बुजुर्ग का कहना है कि इस गांव में एक ही मूल गोत्र का ब्राहमण समुदाय की बहुलता है. मोदगल ऋषि ने एक दिन पूर्व रावण के बध को लेकर यम का आह्वान किया था इसको लेकर उनके वंशज एक दिन पूर्व यम दिवाली एवं दिवाली मनाते हैं. यहां के लोग एक दिन पूर्व उल्का फेरने की रस्में पूरी की जबकि बच्चे सड़क पर आ कर हुक्का पाती खेलै छी, मच्छड़ के झरकावै छी करने लगे. वही लक्ष्मी पूजा इस गांव में भी कल होगी.
BREAKING NEWS
बघरा, ठाठोपुर व सिमरी में एक दिन पहले ही मनी दिवाली
बघरा, ठाठोपुर व सिमरी में एक दिन पहले ही मनी दिवाली बहेड़ी . प्रखंड के सभी गांवों में बुधवार को कूड़े की ढेर पर गोबर का दीप जलाकर यम दिवाली मनायी गयी.लेकिन पघारी गांव में आज ही उक्का पाती खेलते देख परदेश से गांव आ रहे लोग फिर बिस्मय में पड़ गये. उन्हें लगा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement