28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीनगर में 60.2 प्रतिशत हुआ मतदान

अलीनगर में 60.2 प्रतिशत हुआ मतदान देर शाम तक हुई वोटिंग वैरंग लौटे मतदाता मतदान केंद्रों पर भारी पड़ी महिलाएं अलीनगर/तारडीह/घनश्यामपुर : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में 60.2 प्रतिशत मतदान की सूचना है. सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 137 व 138 पर हुई बूथ संख्या 137 पर 978 में से 742 वोट गिरे जबकि बूथ संख्या […]

अलीनगर में 60.2 प्रतिशत हुआ मतदान देर शाम तक हुई वोटिंग वैरंग लौटे मतदाता मतदान केंद्रों पर भारी पड़ी महिलाएं अलीनगर/तारडीह/घनश्यामपुर : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में 60.2 प्रतिशत मतदान की सूचना है. सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 137 व 138 पर हुई बूथ संख्या 137 पर 978 में से 742 वोट गिरे जबकि बूथ संख्या 138 पर 978 में से 742 मतदाताओं ने वोट किया. वहीं दूसरी ओर तीन मतदान केंद्रों पर तय समय से करीब दो घंटे तक मतदान हुआ. मतदाता बिजली की रोशनी में वोट गिराये. तारडीह प्रखंड के 70 बूथों पर 51 प्रतिशत वोट गिरे. सबसे ज्यादा वोट बूथ संख्या 52 व 53 पर गिरे. इन दोनों बूथों पर क्रमश: 63 व 61 प्रतिशत मतदान हुआ. इधर घनश्यामपुर प्रखंड में 56 प्रतिशत मतदान हुए. इस प्रखंड के मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से 12 बजे दिन तक काफी भीड़ देखे गये. लेकिन 12 बजे दिन से तीन बजे तक वोट की रफ्तार कम देखा गया. जबकि दिन के तीन बजे के बाद वोटरों की रफ्तार तेज हो गयी. भवानीपुर के बूथ संख्या 14 व 15 पर सुबह 8.30 बजे तक सन्नाटे में तब्दील था. इसके बाद वोटरों का यहां आना शुरू हुआ. तुमौल के बूथ संख्या 150 पर पोलिंग पार्टी तीन के कर्मी रामसागर यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी. देर शाम तक हुई वोटिंग अलीनगर प्रखंड के हाइस्कूल रूपसपुर मतदान केंद्र संख्या 138 व 137 और घनश्यामपुर प्रखंड के पोहदी बेला घनश्यामपुर के बूथ संख्या 191 पर देर शाम करीब सात बजे तक मतदान हुआ. इन बूथों पर मतदाताओं का हुजूम तीन बजे के बाद आना शुरू हुआ. ऐसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं को शाम 4.30 बजे तक पर्ची दिये गये. इसके बाद करीब तीन दर्जन मतदाताओं को बैरंग लौटा दिया गया. बैरंग लौटने वालों में रूपसपुर व अन्य गांवों के मतदाता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें