60 साल की उपलब्धि के बदले अलाप रहे अल्पंसख्यक राग : रुडी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::::26चौथे चरण के रुझानों से स्पष्ट हो गया कि सूबे में बनेगी एनडीए की सरकार : नंद किशोर हनुमाननगर : केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भोजपुरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 69 साल हो गये, लेकिन आज तक लोग विकास के नाम पर सिर्फ लालटेन युग में जीने पर मजबूर हैं. 35 साल तक कांग्रेस और 25 साल तक बड़े और छोटे भाई की सरकार रही, फिर भी आज जनमत के लिए अगड़ा पिछड़ा व दलित महादलित के साथ अल्पसंख्यक का राग अलाप रहे हैं. जिस दिन दोनों भाई का मिलन हुआ जनता ने उसी दिन तय कर लिया कि बिहार में एनडीए को अपना समर्थन देना है. महागंठबंधन को बिजली के तीन तारों में राजद को गरम, जदयू को ठंढा तथा कांग्रेस को अर्थिंग बताया. उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी हरि सहनी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि एक पर एक फ्री यानि विधायक के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री की सेवा भी मिलेगी. वहीं प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश-लालू पर तीखा प्रहार किया.उन्होंने कहा किगरीब और अति पिछड़े के बेटा का प्रधानमंत्री बनना इन दोनों भाइयों को नहीं पच रहा है. आज चौथे चरण के चुनाव के रूझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है, सिर्फ नीतीश कुमार का इस्तीफा देना और एनडीए के नेता के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेना बाकी है. इसके लिए 8 नवंबर का इंतजार है. सभा का संचालन बहादुर पुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश रंजन तथा अध्यक्षता हनुमाननगर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने की. मौके पर राजस्थान के विधायक मान सिंह गुज्जर, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सत्यनारायण पासवान, हम के प्रवक्ता मनोज सदा तथा युवा नेता मदन झा के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
60 साल की उपलब्धि के बदले अलाप रहे अल्पंसख्यक राग : रुडी
60 साल की उपलब्धि के बदले अलाप रहे अल्पंसख्यक राग : रुडी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::::26चौथे चरण के रुझानों से स्पष्ट हो गया कि सूबे में बनेगी एनडीए की सरकार : नंद किशोर हनुमाननगर : केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भोजपुरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 69 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement