दरभंगा : जंकशन के बाहरी परिसर का नजारा रविवार को पूरी तरह बदला-बदला दिख रहा था. बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों से हमेशा अतिक्रमित नजर आनेवाला यह परिसर पूरी तरह साफ था. आरपीएफ की सख्ती से यह बदलाव आया. लिहाजा यात्रियों ने राहत की सांस ली. आवागमन में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.
इसका फायदा आम राहगीर को भी मिला, कारण दोनों प्रवेश व निकास गेट भी इन वाहनों से खाली थे. आरपीएफ ने सख्त अभियान चलाते हुए रविवार को नो पार्किंग जोन से तीन वाहनों को जब्त कर लिया. आरपीएफ की टीम जैसे ही परिसर में घुसी, मनमाने तरीके से गाड़ी खड़ी करनेवालों में हड़कंप मच गया. जिस ठेकेदार के आदमी की बदौलत ये चालक यात्रियों के साथ सीनाजोड़ी किया करते थे, वह भी पुलिस बल के तेवर को देखकर सरक गया.
लिहाजा सभी अपनी गाड़ी को लेकर तय स्थल की ओर भाग गये. इसमें तीन ऑटो चालक अपनी गाड़ी नहीं निकाल सके तो वाहन छोड़ खुद फरार हो गये. आरपीएफ ने इन तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. इसमें बीआर 07 पीए-2557, बीआर 07 पी-5957 तथा बीआर 07 पीए- 0495 है.
इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के मुताबिक तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर यात्रियों की समस्या को उभारते हुए जब एक नवंबर के प्रभात खबर के अंक में इस परेशानी को प्रमुखता से उभारा गया तो रेल महकमा संजीदा हुआ. सूत्रों की मानें तो स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल ने तत्क्षण आरपीएफ से लेकर मंडल स्तर तक पत्र भेजा. इसपर सख्ती और बढ़ गयी.
वैक्यूम खोलते एक गिरफ्तार दरभंगा : रांची से जयनगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का अवैध तरीके से वैक्यूम खोलते एक यात्री को आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आनंदपुर जयनगर मधुबनी निवासी दीनू मेहता के पुत्र सोनकी मेहता को दबोचकर स्कॉट पार्टी के जवानों ने थाने के सुपुर्द कर दिया.
उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर भेजा जा रहा है. ट्रक ने तोड़ा रेल फाटक, जब्तदरभंगा : दरभंगा जंकशन के सटे दक्षिण म्युजियम गुमटी के फाटक का बूम अनियंत्रित ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. आरपीएफ ने ट्रक (संख्या यूपी 22 पी-5714) जब्त कर लिया. वहीं चालक मजूला केमरी रामपुर, उत्तरप्रदेश निवासी खलील अहमद को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में गेटमैन के बयान पर कांड अंकित कर लिया गया है.