मोदी-शाह को जाल में फांस लें ताकि न जा सके दिल्ली : शरद सिंहवाड़ा(दरभंगा). जो सच्ची बात कहेगा वही बिहार पर राज करेगा. यहां झूठे वायदे एवं जुमलेबाजों की दाल गलने वाली नहीं है. यह बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सिंहवाड़ा के मवेशी हाट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्हाेंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने सड़काें का जाल बिछाया. छात्रों को पोशाक एवं साइकिल दी, घर- घर बिजली पहुंचाई, महिलाओं को पच्चास प्रतिशत आरक्षण दिया. बावजूद भाजपावालाें को विकास नहीं दिखाई दे रखा है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपावाले बोलते हैं कि महागंठबंधन की सरकार बनी तो सबसे अधिक पटाखे पाकिस्तान मे फूटेंगे. इससे साफ जाहिर ही कि वे लोग हतासे में इस तरह का बयान दे रहे हैं. वह धर्म के नाम पर लोगों काे बांट कर वोट लेने का काम करते हैं. उन्होंने अपील की, भाजपावाले को जाले के जाल में इस तरह फंसा दें कि वह दुबारा आपको ठग न सके. विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में बिहारी ही राज करेगा न की गुजराती. मौके पर राज्य सभा सासंद अनिल सहनी, विधायक प्रत्याशीआदि उपस्थित थे.
मोदी-शाह को जाल में फांस लें ताकि न जा सके दल्लिी : शरद
मोदी-शाह को जाल में फांस लें ताकि न जा सके दिल्ली : शरद सिंहवाड़ा(दरभंगा). जो सच्ची बात कहेगा वही बिहार पर राज करेगा. यहां झूठे वायदे एवं जुमलेबाजों की दाल गलने वाली नहीं है. यह बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सिंहवाड़ा के मवेशी हाट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement