कमतौल : वाजिदपुर निवासी अताउर रहमान ने गांव के ही मो. मुश्ताक सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. आरोप है कि सभी आरोपित 23 अक्टूबर को लाठी-फरसा से लेकर बगीचे में घुसकर करीब दो दर्जन पेड़ काट डाला.
मना करने पर मारपीट किया. जेब से 15 सौ रूपये नकद सहित घड़ी छीन ली. बताया है की मुहर्रम में बगीचे में ताजिया मिलन का रन नहीं बनाने दिये जाने के चलते आरोपितों में घटना को अंजाम दिया. विगत वर्ष भी पौधे को नुकसान पहुंचा था.