24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का असली चेहरा उजागर

भाजपा का असली चेहरा उजागर पराजय देख अपना रहे तरह-तरह के हथकंडेफोटो संख्या- 01परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव.दरभंगा. भाजपा ने चुनाव के अंतिम चरण में अवसरवादी सांप्रदायिक बयान देकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. अपनी पराजय को भांप अब वे जातिगत विद्वेष की भावना भड़काने में लगे हैं. […]

भाजपा का असली चेहरा उजागर पराजय देख अपना रहे तरह-तरह के हथकंडेफोटो संख्या- 01परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव.दरभंगा. भाजपा ने चुनाव के अंतिम चरण में अवसरवादी सांप्रदायिक बयान देकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. अपनी पराजय को भांप अब वे जातिगत विद्वेष की भावना भड़काने में लगे हैं. शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान तानाशाही प्रवृत्ति का परिचायक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा दिनानुदिन जितनी ओछी होती जा रही है, वह वर्तमान राजनीति के लिए अच्छा संकेत नहीं देता. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की एकता एवं जनता का उसके प्रति जो अटूट विश्वास है, उसमें उसे दो-तिहाई से अधिक मतों से जीत सुनिश्चित है. तेलांगाना के एमएलसी के यादव रेड्डी ने कहा कि यहां सीएम बनाम पीएम में कंपीटिशन जैसा लग रहा है जो एक राष्ट्र और राज्य के लिए अच्छी बात नहीं है. उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार की ओर से किये गये विकास की सराहना की. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती, श्याम किशोर प्रधान, किशोर कुमार प्रजापति, अनिल बिहारी, इसमत जहां, जमाल अतहर, रूमी खां सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें