लालू की संपत्ति जब्त क्यों नहीं करते नीतीश : अमित शाह बेनीपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं लालूमहागंठबंधन की सरकार बनी तो सबसे ज्यादा खुश शहाबुद्दीन होंगेबेनीपुर(दरभंगा). भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने घोषणा कर रखी थी कि भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को जब्त करेंगे. उसके जब्त मकान में स्कूल खोलेंगे. फिर अब तक लालू प्रसाद की संपत्ति को जब्त क्यों नहीं किया. जबकि वे चारा घोटाले में सजायाफ्ता है. नीतीश ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि नीतीश तो सिर्फ मुखौटा हैं. उनके पीछे लालू हैं. नीतीश के एक कंधे पर लालू का जंगलराज है तो दूसरे कंधे पर कांग्रेस के 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार. श्री शाह शुक्रवार को बेनीपुर के कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गलती से भी यदि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बन गयी तो सबसे ज्यादा खुश शहाबुद्दीन होंगे. अपने भाषण में शुरू से अंत तक नीतीश एवं लालू प्रसाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जो नीतीश 20 साल तक लालू प्रसाद को गाली देते रहे, आज उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गये हैं. ये लोग बिहार का विकास नहीं चाहते. लालू प्रसाद चुनाव प्रचार के शुरू होने दिन से ही कहते हैं कि यह लड़ाई अगड़ों और पिछड़ों के बीच है. मैं भी कहता हूं कि यह लड़ाई अगड़ा बिहार एवं पिछड़ा बिहार के बीच है. अब आपको तय करना है कि अगड़ा बिहार बनाना है या फिर पिछड़ा बिहार. आरक्षण के मुद्दे पर श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस ने नौ प्रतिशत आरक्षण अल्पसंख्यकों को देने की घोषणा की. आखिर यह आरक्षण कहां से दिया जायेगा.पचास प्रतिशत पहले से जो आरक्षण मिल रहा है उसी में से ये लोग काट कर देने की साजिश कर रहे हैं. दलितों, महादलितों, पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों को जो आरक्षण मिल रहा है उसमें कटौती करना चाहते हैं. पर भाजपा कतई ऐसा नहीं करने देगी. हम आरक्षण के समर्थक हैं. विरोधी नहीं. लालू-नीतीश झूठ का प्रचार कर रहे हैं. कबूतर और कौवा काटने से बिजली नहीं आयेगी. बिहार की मेधा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बिहार के लोग देश चला रहे हैं. दूसरे राज्यों की प्रगति एवं खुशहाली में हाथ बंटा रहे हैं. यहां की मेधा, मेहनतकश मजदूर, हाड़तोड़ मेहनत करने वाले किसानों की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में दवाई नहीं है. स्कूल में पढाई नहीं है. नौजवानों की कमाई नहीं है. इसलिए इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनायें. एनडीए की सरकार बनी तो नौजवानों को अपने घर परिवार को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 1 करोड़ 25 लाख कीा पैकेज दिया है. 40 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिया है. यह पैसा बिहार की जनता के लिए है. यह कोई भीख में नहीं दिया गया, बल्कि बिहारियों का अधिकार था वह उसे दिया गया है. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बेहतर सरकार बनाने के लिए हमने एनडीए को समर्थन दिया है. आज पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में हवा चल रही है. एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बिहार में बनेगी. सांसद कीर्ति आजाद, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा विजया राहटकर, हरीश द्विवेदी, सुनील सिंह, राम नारायण ठाकुर, राम पदारथ ठाकुर,अवधेश झा समेत बेनीपुर एवं अलीनगर के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर व मिश्रीलाल यादव ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र एवं संचालन रामनाथ सहनी, धन्यवाद ज्ञापन पूनम आजाद ने किया.
लालू की संपत्ति जब्त क्यों नहीं करते नीतीश : अमित शाह
लालू की संपत्ति जब्त क्यों नहीं करते नीतीश : अमित शाह बेनीपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं लालूमहागंठबंधन की सरकार बनी तो सबसे ज्यादा खुश शहाबुद्दीन होंगेबेनीपुर(दरभंगा). भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने घोषणा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement