25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक करेंगे शक्षिा कार्यालयों की तालाबंदी

दरभंगा : नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अनावश्यक देरी को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ व डीपीओ कार्यालय की तालाबंदी का निर्णय लिया है. गुरुवार को संघ की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है. जिलाध्यक्ष इंतखाब रजा ने बताया कि निर्वाचन तक संघ इंतजार करेगा. इसके बाद तालाबंदी सहित […]

दरभंगा : नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अनावश्यक देरी को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ व डीपीओ कार्यालय की तालाबंदी का निर्णय लिया है. गुरुवार को संघ की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है. जिलाध्यक्ष इंतखाब रजा ने बताया कि निर्वाचन तक संघ इंतजार करेगा.

इसके बाद तालाबंदी सहित अन्य विकल्पों के माध्यम से आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में कुमार राजेश, नंद किशोर सिंह, मोहन कुमार पासवान, मिनाक्षी कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. वेतन नहीं तो होगा चुनाव कार्य का बहिष्कार शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन दरभंगा.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर 2 नवंबर तक लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है. संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह व जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वेतन निर्धारण व भुगतान को लेकर डीइओ व डीपीओ से बार-बार अनुरोध किया,

किंतु विभाग का कई ओदश के बावजूद भी दुर्गापूजा पूर्व भुगतान नहीं किया गया. संघ ने आगामी 2 नवंबर तक नये वेतनमान में भुगतान नहीं होने पर चुनाव कार्य का बहिष्कार का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें