थाने पर नहीं लगायी हाजिरी तो निकला वारंट डीएम के आदेश पर दो शातिरों पर लगेगा सीसीए दरभंगा. चुनाव में बाधा पहुंचाने की आशंका को देखते हुए जिले के दो लोगों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. डीएम कुमार रवि के आदेश पर यह वारंट जारी हुआ है. दोनों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जायेगा. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबीलपुर निवासी शिवमुनि झा तथा कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के विनोद मुखिया को सरकारी ओदश की अवहेलना करते पाया गया. दोनों को आदेश के तहत संबंधित थाने में हाजिरी लगानी थी. वे इस आदेश का पालन नहीं कर रहे थे. जिला प्रशासन को दोनों से चुनाव में गड़बड़ी की आशंका थी. इसी के मद्देनजर गिरफ्तारी का आदेश निर्गत करते हुए सीसीए लगाने का आदेश दिया गया. इधर वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि जिले में अबतक 84 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए 3 तथा सीसीए 12 के तहत प्रस्ताव भेजा जा चुका. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
थाने पर नहीं लगायी हाजिरी तो निकला वारंट
थाने पर नहीं लगायी हाजिरी तो निकला वारंट डीएम के आदेश पर दो शातिरों पर लगेगा सीसीए दरभंगा. चुनाव में बाधा पहुंचाने की आशंका को देखते हुए जिले के दो लोगों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. डीएम कुमार रवि के आदेश पर यह वारंट जारी हुआ है. दोनों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement