निजी मजदूरों से होगी छठ घाटों की सफाई 1 नवंबर से शुरू होगी घाटों की सफाईफोटो संख्या- 11 व 12परिचय- बैठक में मौजूद नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह व अन्य एवं उपस्थित कर्मचारीगण. दरभंगा. पूर्व के वर्षों की तरह ही इस बार भी प्राइवेट मजदूरों से छठ घाटों की सफाई की जायेगी. बुधवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त ने शहर में छठ पूजा होने वाले सभी तालाबों एवं नदी घाटों की पूर्व में होनेवाली सफाई की जानकारी ली. उन्होंने सभी सफाई अधिदर्शकों को अपने-अपने वार्डों के तालाबों की सफाई शुरू कराने का निर्देश दिया. सफाई अधिदर्शकों को दैनिक मजदूरों को भुगतान के लिए लेखा प्रशाखा से अग्रिम उठाव को कहा गया. नदी घाट एवं बड़े तालाबों की सफाई की जिम्मेवारी तीनों जोन प्रभारियों को दी गयी है. नगर आयुक्त ने इस सफाई कार्य की मॉनिटरिंग के लिए सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं नगर अभियंता को भी जिम्मेवारी दी. बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम के अलावा तीनों जोन प्रभारी एवं सफाई अधिदर्शक भी थे. नगर आयुक्त ने 1 नवंबर से दीपावली एवं छठ पर्व के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू करने का निर्देश देते हुए छठ पर्व के दो दिन पूर्व इस काम को पूरा करने को कहा.
निजी मजदूरों से होगी छठ घाटों की सफाई
निजी मजदूरों से होगी छठ घाटों की सफाई 1 नवंबर से शुरू होगी घाटों की सफाईफोटो संख्या- 11 व 12परिचय- बैठक में मौजूद नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह व अन्य एवं उपस्थित कर्मचारीगण. दरभंगा. पूर्व के वर्षों की तरह ही इस बार भी प्राइवेट मजदूरों से छठ घाटों की सफाई की जायेगी. बुधवार को नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement