अधूरी कामयाबी के बाद सुस्त हुई पुलिस न मास्टर माइंड धराया न दूसरे गिरोह का हो सका खुलासा प्रतिनिधि, दरभंगा. जिले में लगातार डकैती कांड को अंजाम देकर कोहराम मचानेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथों अभी तक आधी-अधूरी सफलता ही आयी है. थलवारा में हुए एक डाका कांड का खुलासा करने के बाद पुलिस की गतिविधि सुस्त नजर आ रही है. कोई परिणामदायी नतीजा सामने नहीं आया है. जिस डाका कांड के खुलासा का पुलिस दावा कर रही है, उसके भी मास्टर माइंड को भी पुलिस दबोचने में असफल रही है. साथ ही लूटे गये पैसे तथा जेवरात को बरामद करने में भी सफलता नहीं मिली है. जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कई कांडों का खुलासा कर सुर्खियां बटोरने वाले एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद भी इन मामलों में असहाय नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इसी माह के 12 से 17 अक्टूबर तक अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र, मब्बी ओपी क्षेत्र, बहादुरपुर थाना क्षेत्र तथा एपीएम थाना क्षेत्र में डकैती कांड को अंजाम देकर जिले में हड़कंप मचा दिया था. पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े मास्टर माइंड एपीएम थाना क्षेत्र के थलवारा में हुए डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में से मधुबनी जिले के पंडौल निवासी अभिषेक मिश्रा कुख्यात अपराधी है. इसपर कई कांड भी दर्ज है. इसके बावजूद पुलिस को इस मामले में पूर्ण सफलता हाथ नहीं लगी. डकैती कांड का प्लानर बिरौल थाना क्षेत्र के साहो गांव का दिलीप यादव तथा कोरली गांव का राजेश यादव पुलिस की पकड़ से दूर है. साथ ही लूटे गये जेवरात भी इन्हीं अपराधियों के पास रहने के कारण वह भी बरामद नहीं हो सका. कांड के खुलासा के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हालांकि एसएसपी ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी. इन कांडों का नहीं हुआ खुलासालगातार कई डकैती डालकर तांडव मचानेवाले अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सदर अनुमंडल के नगर, मब्बी तथा बहादुरपुर में पारंपरिक हथियारों से डकैती को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचने में पुलिस असफल रही है. आमजन की उम्मीदें इन कांडों के खुलासे के लिए एसएसपी पर टिकी हुई है. कांडों के खुलासे से पुलिस पर लोगों का विश्वास एक बार फिर बढ़ेगा. बढ़ा क्राइम का ग्राफ गत सितंबर माह पुलिस के लिए सफलताओं से भरा रहा था. पुलिस कई शातिर अपराधियों को जेल भेजने में कामयाब रही थी. वहीं अचानक चालू माह में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया. अपराधियों ने धराधर कई कांडों को अंजाम दिया. सफलता के बाद भी सुस्ती पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. इस माह में जहां डकैती, चोरी की घटना बढ़ी, वहीं जाले में दो सगे भाइयों की हत्या हो गयी. दरभंगा एनएच 57 से उत्तर रामपुर टीकापट्टी पुल के नीचे एक युवक की लाश पायी गयी. चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. साथ ही साइबर क्राइम, लूटकांड सहित अन्य घटनाओं में तेजी आयी है.
अधूरी कामयाबी के बाद सुस्त हुई पुलिस
अधूरी कामयाबी के बाद सुस्त हुई पुलिस न मास्टर माइंड धराया न दूसरे गिरोह का हो सका खुलासा प्रतिनिधि, दरभंगा. जिले में लगातार डकैती कांड को अंजाम देकर कोहराम मचानेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथों अभी तक आधी-अधूरी सफलता ही आयी है. थलवारा में हुए एक डाका कांड का खुलासा करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement