दरभंगाः दीपावली के मौके पर शहर के सभी 48 वार्डो में 200 वाट के 25-25 बल्ब लगाये जायेंगे. ये सभी बल्ब वार्ड के उन रास्तों के पोलों पर लगेंगे, जो छठ घाट से जुड़े हैं. गुरुवार को मेयर गौड़ी पासवान के कक्ष में पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक करने के बाद मेयर ने नगर आयुक्त को इस आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली के मौके पर सभी वार्डो में बल्ब लगाये जायेंगे. आगामी 26 अक्तूबर से शहर में दोनों पालियों में कूड़ा उठाव होगा. इसमें सभी ट्रैक्टर एवं तीन जेसीबी मशीनों की भी सेवा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सामान्य दिनों की अपेक्षा लगभग चार गुणा से अधिक कचरा निकल रहा है.
ऐसी स्थिति में एक पाली में सफाई व कचरा उठाव होने से सारे कचरों का उठाव संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर अभियंता को वार्डो में बल्ब लगाने के लिए उसपर होने वाले व्यय का प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि शीघ्र बल्ब लगाने का कार्य शुरू हो और दीपावली से पूर्व उसे पूरा कर दिया जाय.