दरभंगा : संस्कृत अनुसंधान संस्थान के द्वारा शिव मंदिर केएम टैंक परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया. इस कैंप में चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान किया. मुख्य रूप से डॉ मनीष कुमार चौधरी, डॉ चंद्रमोहन कुमार सिन्हा, डॉ लक्ष्मी कुमारी, अजय […]
दरभंगा : संस्कृत अनुसंधान संस्थान के द्वारा शिव मंदिर केएम टैंक परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया. इस कैंप में चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान किया.
मुख्य रूप से डॉ मनीष कुमार चौधरी, डॉ चंद्रमोहन कुमार सिन्हा, डॉ लक्ष्मी कुमारी, अजय कुमार, बिट्टू कुमार, अक्षय कुमार, पंकज कुमार, छोटू कुमार, नागेश कुमार, राघव कुमार की सहभागिता रही.
कुशेश्वरस्थान. औराही दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को 501 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. गाजे बाजे के साथ मंदिर में विधिवत स्थापित सभी कलशों के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा लगभग दो किलोमीटर की लंबी यात्रा कर गोड़ा गांव स्थित ब्रह्मस्थान का परिक्रमाकिया और मंदिर के कलश का भी विसर्जन किया.
इस दौरान लोगों की लंबी भीड़ माता रानी के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी. वहीं कुशेश्वरस्थान एवं पूर्वी प्रखंड के सभी दुर्गा मुदिरों में गुरुवार की देर शाम तक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.