अलीनगर (दरभंगा) : वाहन चेकिंग में मंगलवार को अलीनगर से राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दीकी के भांजे को पुलिस ने छह लाख रुपये के साथ हिरासत में ले लिया है. दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं एएसआइ जुलहरनैन खां के नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ अलीनगर स्थित राधारानी फ्यूल सेंटर के पास वाहन की जांच की गयी.
इस दौरान चारपहिया वाहन से छह लाख मिले. हिरासत में लिया गया व्यक्ति इंतखाब आलम है, जो राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी का भांजा है. पूछताछ में उसने बताया कि वह ठेकेदार है और सामान खरीदने के लिए बैंक से छह लाख रुपये निकाल कर आ रहा था.