6 लाख रुपये के साथ सिद्धिकी का भांजा धराया अलीनगर (दरभंगा) : चुनाव को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को अलीनगर से राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्धिकी के भांजे को पुलिस ने 6 लाख रुपये नकद के साथ हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार एवं एएसआई जुलहरनैन खां के नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ अलीनगर स्थित राधारानी फ्यूल सेंटर के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इस वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान उजले रंग के चौपहिया वाहन से पुलिस ने 6 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति इंतखाब आलम है जो राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्धिकी का भांजा है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह संवेदक का काम करता है. मजदूरों का भुगतान सहित सामग्री खरीद के लिए उसने बेनीपुर स्टेट बैंक से 6 लाख रुपये निकालकर आ रहा था. पुलिस ने इसकी सूचना जिलाधिकारी समेत आर्थिक कोषांग को दी है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि यह रुपये किस मकसद से निकाले गये थे.
6 लाख रुपये के साथ सद्धिकिी का भांजा धराया
6 लाख रुपये के साथ सिद्धिकी का भांजा धराया अलीनगर (दरभंगा) : चुनाव को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को अलीनगर से राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्धिकी के भांजे को पुलिस ने 6 लाख रुपये नकद के साथ हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement