30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर अधेड़ की हत्या, बगीचे में मिला शव

बहेड़ी : थाना क्षेत्र के अटही गांव में मारपीट कर एक अधेड़ की हत्या कर दी. उसकी लाश एक बगीचे में पायी गयी है. हत्या का आरोप मृतक के भावज पर लगाया गया है. मृतक की भावज भी जख्मी है. उसका होठ भी तेज हथियार से काट दिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर […]

बहेड़ी : थाना क्षेत्र के अटही गांव में मारपीट कर एक अधेड़ की हत्या कर दी. उसकी लाश एक बगीचे में पायी गयी है. हत्या का आरोप मृतक के भावज पर लगाया गया है. मृतक की भावज भी जख्मी है. उसका होठ भी तेज हथियार से काट दिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर डीएमसीएच में इलाज करा रही है.

मृतक 19 को ही अपने भावज के द्वारा किये गये बलात्कार के मामले में जमानत पर छूटकर घर आया था.जानकारी के अनुसार अटही गांव में रामजानकी मंदिर से सटे आम के बगीचे में मंगलवार की सुबह दिनेश पोद्दार का शव को देख इलाके में कोहराम मच गया. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं तथा तथा उसके मूंह से खून भी निकला हुआ था. उसके शरीर से कीटनाशी दवा की बदबू भी आ रही थी.

गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं एसडीपीओ अंजनी कुमार बारी बारी से पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आस पास नजर दौड़ाया तो अलग अलग जगह पर उसका पैंट सर्ट एवं तौलिया बदामद किया गया.

शर्ट के जेब में मोबाइल एवं कुछ कागजात भी मिला. गाछी के बगल के खेत में खून के छीटे एवं घसीटने के निशान भी पाये गये. मृतक के जेष्ठ पुत्र पप्पू पोद्दार के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस सिलसिले में मृतक की भावज सुनीता देवी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया है. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे डीएमसीएच के कैदी वार्ड रेफर कर दिया गयाा. हिरासत में लिये गये सुनीता देवी के मूंह पर भी जख्म के निशान पाये गये हैं.

तथा उसका होठ किसी तेज हथियार से कटा हुआ है. उसने भी पुलिस को दिये बयान में मृतक दिनेष पोद्दार पर मारपीट करने एवं होठ काटने का अरोप लगायी है. उसके आंगन में भी खून के छीटे एवं उसे मिटाने के लिए मिटटी खुरचने के निशान पाये गये हैं. पुलिस के अनुसार दिनेश पोदर का अपने भावज से अवैध संबंध था. वह लंबे अरसे तक अपने छोटे भाई गणेश पोद्यार के गायब हो जाने के बाद साथ साथ रह रहे थे. इधर दोनों में मनमुटाव होने पर सुनीता ने उसके विरुद्घ बलात्कार का मुकदमा थाना में दर्ज करा दिया था.जमानत पर वह 19 अक्टुवर की सुबह वह घर लौटा था.

पुलिस के अनुसार इस बीच सुनीता का किसी और मर्द से भी अवैध संबंध हो गया, जो उसकी सम्पत्ति हड़पना चाहता है. हत्या में उसकी भी संलिप्ता से इंनकार नही किया जा सकता है. घटना की रात मृतक की पत्नी किरण देवी अपने मायके समस्तीपुर जिला के चैता गांव में दो छोटे लड़के सावन एवं दीपक के साथ थी. पप्पू भी ऑर्केष्ट में काम करने के लिए गांव से बाहर चला गया था. पप्पू ने सीधे तौर कर हत्या का अरोप अपनी चाची सुनीता पर लगाया है.

एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपार्ेट आने के बाद इस मामले से पर्दा उठ सकता है. वैसे पुलिस हर विन्दुओं पर अनुसंधान में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें