सभी थाना में तैनात किये गये पारा मिलिट्री फोर्स संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च दरभंगा : विधि व्यवस्था को बहाल रखने में स्थानीय पुलिस की सुस्ती को देखते हुए अंतत: पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी ने जिले के सभी थानों में पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया है. सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फोर्स के जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे. सनद हो कि त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को लेकर जिले में पारा मिलिट्री फोर्स की 13 कंपनी आ चुकी है. इसमें बीएसएफ के दो, सीआरपीएफ की तीन, एसएसबी की सात तथा सीआइएसएफ की एक कंपनी शामिल है. हाल के दिनों में घटित घटनाओं से आमजन का विश्वास खो रही पुलिस ने फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला. सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कमतौल, सदर, जाले, सिंहवाड़ा तथा एपीएम क्षेत्र में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के बाद जिला पुलिस के जवान व अधिकारी लौट आये हैं. विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने में कोई परेशानी सामने नहीं आयेगी. जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तथा फोर्स के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. कलश यात्रा के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए फोर्स के जवान भी चल रहे हैं. सभी थाना के थानाध्यक्ष को भी कलश यात्रा के साथ रहने का निर्देश दिया गया है.
सभी थाना में तैनात किये गये पारा मिलट्रिी फोर्स
सभी थाना में तैनात किये गये पारा मिलिट्री फोर्स संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च दरभंगा : विधि व्यवस्था को बहाल रखने में स्थानीय पुलिस की सुस्ती को देखते हुए अंतत: पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी ने जिले के सभी थानों में पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया है. सोमवार को शहर से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement