20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम पचीसी नाटक का मंचन

प्रेम पचीसी नाटक का मंचन कुशेश्वरस्थान. क्षेत्र के औराही दुर्गा मंदिर में रविवार की रात युवा नाट्यकला परिषद औराही के युवा कलाकारों ने मैथिली नाटक प्रेम पचीसी का मंचन किया. नाटक मुख्य कलाकारों में नायक के पिता रामफल की भूमिका में सुधीर कुमार चौधरी, नायक सूरज के रोल में सुधांशु कुमार, नायिका ललिया अशोक साहु, […]

प्रेम पचीसी नाटक का मंचन कुशेश्वरस्थान. क्षेत्र के औराही दुर्गा मंदिर में रविवार की रात युवा नाट्यकला परिषद औराही के युवा कलाकारों ने मैथिली नाटक प्रेम पचीसी का मंचन किया. नाटक मुख्य कलाकारों में नायक के पिता रामफल की भूमिका में सुधीर कुमार चौधरी, नायक सूरज के रोल में सुधांशु कुमार, नायिका ललिया अशोक साहु, नायिका की मां चतरिया वाली बबलू पंडित, पिता मंगरू सतीश चौधरी, मुखिया प्रताप सिंह सरोज मुखिया, खलनायक गजराज धर्मवीर कुमार, सह खलनायक भटरा बोलबम पाठक एवं सुनील दास, मंगल मुखिया सहित कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय का बखूबी प्रदर्शन किया. रात 10 बजे शुरू हुए नाटक को देखने जुटी लंबी भीड़ सुबह 4.30 बजे नाटक समापन तक जुटी रही. दर्शकों से युवा कलाकारों के अभिनय को जमकर वाहवाही मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें