देखा जायेगा:::जाति को भुनाने मेें जुटे हैं प्रत्याशी राजनीतिक दलों ने जातीय समीकरण पर बांटे टिकटदरभंगा. नाम वापसी के बाद जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 131 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में मात्र 18 दिन ही बचे हैं. ऐसी स्थिति में सभी प्रत्याशी नगरी नगरी, द्वारे-द्वारे मतदाताओं के मन को टटोलने में दिन रात एक किये हुए हैं. विभिन्न राजीनतिक दलों ने इस चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में जातीय समीकरण को ही आधार मानकर उसी अनुरुप प्रत्याशी बनाये हैं. इस कसौटी पर दरभंगा विधानसभा क्षेत्र ही अपवाद है, क्योंकि यहां जिस बिरादरी (जाति) का सबसे कम वोट है, उसे ही दोनों प्रमुख दल, राजद एवं भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्िाान (अजा) विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने निवर्त्तमान तथा लोजपा सुप्रीमो ने अपने रिश्तेदार को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से सहनी जाति की बहुलता को देखते हुए लोजपा एवं जदयू ने एक ही जाति से प्रत्याशी बनाया है. बेनीपुर ब्राह्मण बहुल क्षेत्र होने के कारण भाजपा ने निवर्त्तमान विधायक तथा जदयू ने भी उसी जाति से प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह मुस्लिम यादव बहुल अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद ने निवर्त्तमान विधायक तथा भाजपा ने पूर्व विधान पार्षद को वहां से प्रत्याशी बनाया है.ब्राह्मण बहुल जाले विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने निवर्त्तमान विधायक तो भाजपा ने भी उसी जाति से प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह केवटी में यादव मुस्लिम की बहुलता को देखते हुए भाजपा ने निवर्त्तमान विधायक तथा राजद ने अपने पुराने प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा है. दरभंगा ग्रामीण में यादव मुस्लिम की बहुलता को देखते हुए राजद ने अपने निवर्त्तमान विधायक तथा हम के अल्पसंख्यक प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इसके अलावा वामदलों में भाकपा, माकप, भाकपा (माले) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी जाति का हवाला देकर ही वोटरांे की गोलबंदी में लगे हैं. नवरात्रा एवं मुहर्रम पर्व के कारण अधिकांश प्रत्याशी इसके ईद गिर्द ही देखे जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
देखा जायेगा:::जाति को भुनाने मेें जुटे हैं प्रत्याशी
देखा जायेगा:::जाति को भुनाने मेें जुटे हैं प्रत्याशी राजनीतिक दलों ने जातीय समीकरण पर बांटे टिकटदरभंगा. नाम वापसी के बाद जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 131 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में मात्र 18 दिन ही बचे हैं. ऐसी स्थिति में सभी प्रत्याशी नगरी नगरी, द्वारे-द्वारे मतदाताओं के मन को टटोलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement