28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बेवस, डकैतों का तांडव जारी

पुलिस बेवस, डकैतों का तांडव जारी एक माह के बच्चे की गर्दन पर हथियार रख की डकैती बहादुरपुर के भैरोपट्टी में हुई सातवीं घटना फोटो संख्या- 27परिचय-घटना के बाद आहत पीड़ित परिवार एवं टूटी खिड़की प्रतिनिधि, दरभंगा /बहादुरपुर जिले की पुलिस डकैतों के सामने बौनी नजर आ रही है. यही कारण है कि बेखौफ डकैतों […]

पुलिस बेवस, डकैतों का तांडव जारी एक माह के बच्चे की गर्दन पर हथियार रख की डकैती बहादुरपुर के भैरोपट्टी में हुई सातवीं घटना फोटो संख्या- 27परिचय-घटना के बाद आहत पीड़ित परिवार एवं टूटी खिड़की प्रतिनिधि, दरभंगा /बहादुरपुर जिले की पुलिस डकैतों के सामने बौनी नजर आ रही है. यही कारण है कि बेखौफ डकैतों ने पिछले एक सप्ताह में छठी घटना को अंजाम दया है. शनिवार की देर रात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी में हुई डकैती में अपराधियों ने एक माह के बच्चे की गर्दन पर हथियार रख घरवालों को विवश करते हुए डकैती की. उनलोगों ने घर में रखे 6 हजार रुपये सहित नाक में पहनने वाले सोने की छक, मंगलसूत्र, कान की बाली, पायल आदि लेकर उसी रास्ते से फरार हो गये. दूसरी ओर, डकैती के आंकड़े को कम करने के पुलिस इस घटना को चोरी बता रही है. सिटी एसपी हरकिशोर राय व थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने इस घटना को महज चोरी करार दिया है. सवाल यह उठता है कि हथियार के बल पर परिजनों को कब्जे में लेकर अगर हुई घटना चोरी है, तो डकैती या लूट किसे मानेंगे? यह है मामलाभैरोपट्टी शिव मंदिर के समीप रहने वाले लालबाबू यादव सूरत के पांडेयसराय के कपड़ा फैक्टरी में नौकरी करते हैं. उनके बाहर रहने के कारण उनकी पत्नी अनीता देवी अपने दो पुत्री मुनिया(6 वर्ष), पायल (3 वर्ष) तथा एक माह के पुत्र के साथ घर में अकेली रहती हैं. मकान के अन्य दो हिस्से में किराया पर दूसरे लोग रहते हैं. पीड़िता ने बताया कि रात के लगभग 1.30 बजे उनका पुत्र जाग गया था, जिसे वह सुला रही थी. इसी दौरान तीन अपराधी खिड़की तोड़कर उनके कमरे में आ धमके. घर में प्रवेश करने के साथ ही अपराधियों ने उनके एक माह के पुत्र को उनसे छीन लिया. बच्चे की गर्दन पर पारंपरिक हथियार (तरछेवा) रखकर उनसे रुपये, जेवरात सहित सभी सामान देने की धमकी दी. मना करने पर बच्चे को जान से मार देने की बात कही. डर से वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. इसके बाद अपराधी कमरे में रखे सारे सामान को इधर-उधर फेंकने लगे. ट्रंक में रखे सामान को भी फेंक दिया. इसके बाद एक बैग में रखे रुपये सहित कुछ जेवर लेकर चलते बने. पीड़िता की मानें तो उसे अपने नैहर जाना था, इसलिए रुपये, जेवर वगैरह बैग में रखी हुई थी. जबकि बड़ी बेटी दुर्गा पूजा के कलश यात्रा में भाग लेनेवाली थी. इसी वजह से कलश भी साफ कर उसने कमरे में रखा था. अपराधी कलश भी लेते गये. साथ ही आर्टिफिशियल गहने भी ले उड़े. जाने के दौरान बच्चे को कमरे में खिड़की के नीचे रख दिया. बताया गया कि घटना की रात किरायेदार तो बाहर गये हुए थे, लेकिन एक कमरे में रह रहा बहेड़ा बघनौची निवासी छात्र लालू यादव गहरी नींद में सोया था, जिसे घटना के बाद उठाया गया. सुबह होने पर चौकीदार को जानकारी देने पर थाना की पुलिस वहां पहुंची. बॉक्स::::::::::::::::::::काले कपड़े से ढंक रखा था चेहराइस घटना में एक नया तथ्य सामने आया जो डकैती की अन्य घटनाओं से अलग है. पीड़िता के अनुसार अपराधी काले कपड़े से चेहरा को ढके हुए थे. वहीं अन्य घटनाओं में यह बात सामने नहीं आयी. ज्ञात हो कि एक सप्ताह में अपराधियों ने बहादुरपुर थाना में दो, नगर थाना में दो, एपीएम थाना में एक तथा मब्बी थाना में एक घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अब तो अपराधियों को पकड़िये एसपी साहबदरभंगा. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन दहशत में हैं. जिलेवासियों की नजर पुलिस कप्तान पर जा टिकी है. सभी उनसे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की आस लगा बैठे हैं. ये घटनाएं जिले में चर्चा का विषय बने हैं. अब तो हर व्यक्ति एक-दूसरे को यही पूछते नजर आ रहे हैं पता नहीं इस जिले का क्या होगा. कब किसके घर अपराधी आ धमकेंगे. थाने की पुलिस से टूट चुकी आस के बीच लोग यही कहते सुने जा रहे हैं ‘अब तो अपराधियों को पकड़िये एसपी साहब.’ यहां बता दें कि गत दो दिन पूर्व देर रात आइजी व एसएसपी ने रात्रि गश्ती की थी. कई थानों की लचर कार्य संस्कृति उनके सामने आयी थी. इसका भी कोई खास असर नहीं पड़ा, तभी तो सातवें घर में पांचवीं घटना बीती रात घट गयी. थाना क्षेत्र की पुलिस के कान तक धमक भी नहीं पहुंची. मानवाधिकार संस्था ने जतायी चिंतालगातार हो रही घटनाओं पर मानवाधिकार संस्था ने गहरी चिंता व्यक्त की है. अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल व सुस्त पड़ी पुलिसिया कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन के यूथ प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि आचार संहिता के बीच एक नवजात की गर्दन पर हथियार रख जिस तरह अपराधियों ने लूटपाट की, यह चिंताजनक है. शीघ्र पुलिस को सख्त रूख अख्तियार करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें