23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी की चहुंओर उपेक्षा

आधी आबादी की चहुंओर उपेक्षा जिला में राजग व महागंठबंधन ने नहीं दिया एक भी सीट कुल 134 उम्मीदवारों में मात्र 9 महिलाओं को टिकट दरभंगा. मंचासीन होने पर राजनेता आधी आबादी (महिलाओं) के सुखद भविष्य एवं सत्ता में भागीदारी को लेकर तरह-तरह की घोषणा करते हैं. लेकिन चुनाव के लिए जब प्रत्याशी चयन का […]

आधी आबादी की चहुंओर उपेक्षा जिला में राजग व महागंठबंधन ने नहीं दिया एक भी सीट कुल 134 उम्मीदवारों में मात्र 9 महिलाओं को टिकट दरभंगा. मंचासीन होने पर राजनेता आधी आबादी (महिलाओं) के सुखद भविष्य एवं सत्ता में भागीदारी को लेकर तरह-तरह की घोषणा करते हैं. लेकिन चुनाव के लिए जब प्रत्याशी चयन का समय आता है तो परिवारवाद, नाते-रिश्ते या धनबल विभिन्न दलों पर इस कदर हावी हो जाता है कि आधी आबादी हाशिये पर ही रह जाती है. वर्तमान विधानसभा चुनाव में दरभंगा जिला में आधी आबादी को मात्र 7 फीसदी ही जगह मिली है. यानी जिला में कुल 9 महिला प्रत्याशी हैं. चार विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 134 लोगों ने नामांकन किये हैं. इनमें कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है. जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान में 11, गौड़ाबौराम में 14, बेनीपुर में 15 तथा अलीनगर में 12 नामांकन हुए हैं. इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 52 उम्मीदवारों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं. राजग व महागंठबंधन ने एक भी महिला नहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन एवं महागंठबंधन ने जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया है. भाजपा, लोजपा, हम, रालोसपा, कांग्रेस, राजद, जनता दल यू, सपा, बसपा सहित किसी दल ने महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया है. वामदलों में केवल भाकपा माले ने एक महिला को टिकट दिया है. छह विधानसभा क्षेत्रों में 9 महिला प्रत्याशी जानकारी के अनुसार सर्वाधिक महिला प्रत्याशी दरभंगा में 3, हायाघाट में 2 तथा केवटी, बहादुरपुर, दरभंगा ग्रामीण एवं जाले में एक-एक महिला प्रत्याशी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें