35 हजार नकद समेत साढ़े तीन लाख की चोरी बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के भरत चौक के निकट बेनीपुर मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात एक स्वास्थ्य कर्मी के किराये के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात एवं कपड़े चुरा लिये. पीड़ित गृहस्वामी दिवाकर लाल दास जो स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित हैं, ने बताया कि दुर्गा पूजा को ले परिवार के सभी सदस्य दो दिन पूर्व गांव चला गया था. डेरा खाली रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के मुख्य द्वार पर लगे गोदरेज कंपनी का ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा सभी कमरे का ताला को तोड़ते हुए अंदर के गोदरेज आलमीरा को तोड़ कर 35 हजार नकद सहित लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात एवं कपड़ा चुरा लिया. श्री दास ने बताया कि परिवार के गांव चले जाने तथा गांव में दुर्गा पूजा रहने के कारण मैं भी शाम में लगभग आठ बजे डेरा बंद कर गांव को चल दिया. सुबह सात बजे डेरा पर आने पर घर खुला एवं सामान बिखरा देखा. चोरों ने घर के सभी बक्से एवं आलमीरा को तोड़कर सारे कागजात सहित अन्य सामान को बिखेर दिया. इतना ही नहीं, चोरों ने बचें के गुल्लक तक को फोड़कर उसमें जमा किया गया दस-बीस रुपये के सिक्के तक सिमट लिया. ज्ञात हो कि उक्त आवास बेनीपुर-बिरौल मुख्य सड़क से सटे एवं सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक आला अधिकारियों के आवास के ठीक सामने है. उक्त घटना के विरुद्ध बहेड़ा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले का उद्भेदन शीघ्र कर दिया जायेगा.
35 हजार नकद समेत साढ़े तीन लाख की चोरी
35 हजार नकद समेत साढ़े तीन लाख की चोरी बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के भरत चौक के निकट बेनीपुर मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात एक स्वास्थ्य कर्मी के किराये के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात एवं कपड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement